Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर जम्मू-कश्मीर में विराम लग गया है. राहुल गांधी ने कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल चौक पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. अब कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में 21 विपक्षी दलों के प्रमुखों को श्रीनगर (Sri Nagar) में शामिल होने का न्यौता दिया है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में विपक्षियों को न्यौता
भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस द्वारा अब तक जिन पार्टियों के नेताओं को न्यौता दिया गया है, उनमें कांग्रेस के ही नाम से जुड़ी कई पार्टियों के नेता शामिल हैं.
आमंत्रित की गई 21 पार्टियों की सूची-
- तृणमूल कांग्रेस (TMC)
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)
- जदयू
- एसएस
- तेदेपा
- सपा
- बसपा
- द्रमुक
- भाकपा
- सीपीएम
- झामुमो
- रालोसपा
- एचएएम
- पीडीपी
- एमडीएमके
- वीसीके
- आईयूएमएल
- केएसएम
- आरएसपी
- नेकां- फारूक और उमर दोनों को आमंत्रित किया गया है
- राजद- तेजस्वी और लालू दोनों को न्यौता दिया गया है.
30 जनवरी को यात्रा का समापन कार्यक्रम
इस प्रकार, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने समान विचारधारा वाले कुल 21 दलों को पत्र लिखकर 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. इस संबंध में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में समान विचारधारा वाले 21 दलों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर आमंत्रित किया है.''
तिरंगा फहराने के दौरान खासा सुरक्षा व्यवस्था थी
आज लाल चौक पर तिरंगा फहराने के दौरान भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा. पूरे इलाके को बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया था. वहीं, आसपास की सभी दुकानें बंद करवा दी गई थीं. राहुल सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी में लाल चौक पहुंचे थे. उनके साथ जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खरगे, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती के शामिल होने की जानकारी मिली.
अब राहुल गांधी आज शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बताया जा रहा है कि श्रीनगर के चेश्मा शाही रोड पर यात्रा का हाल्ट होगा. पंथा चौक से अवामी नेशनल कांफ्रेंस के प्रेसिडेंट मुजफ्फर शाह भी यात्रा में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: 'कश्मीर पर शोर-शराबा बंद कर भारत से दोस्ती करे पाकिस्तान', यूएई और सउदी अरब ने क्यों कहा ऐसा?