Bharat Jodo Yatra Second Leg: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 'भारत जोड़ो यात्रा' के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस दौरान वह गुजरात से मेघालय तक पदयात्रा करेंगे. जिस समय राहुल गांधी अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे, तभी महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से भी पूरे राज्य में पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ ने नाना पटोले दी. हालांकि, उन्होंने यात्रा के मार्ग और इसकी डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
उन्होंने बताया कि पूर्व विदर्भ में पदयात्रा का नेतृत्व वह खुद करेंगे. पश्चिम विदर्भ में पदयात्रा का नेतृत्व विजय वाडेट्टीवार, उत्तर महाराष्ट्र में बालासाहेब थोराट, मराठवाड़ा में अशोक चव्हाण और पश्चिम महाराष्ट्र में पृथ्वीराज चव्हाण और मुंबई में वर्षा गायकवाड करेंगे. सभी नेता कोकण में अपनी-अपनी पदयात्रा समाप्त करेंगे.
पदयात्रा के बाद होगी बस यात्रा
पटोले ने कहा कि पदयात्रा के बाद हम लोग पूरे महाराष्ट्र में बस यात्रा की शुरुआत करेंगे. बस यात्रा में वे राज्यभर में घूमेंगे, सभाएं करेंगे और लोगों से बात करेंगे. इस दौरान सभी नेता केंद्र और राज्य सरकार की खामियां लोगों तक पहुंचाएंगे. इससे महाराष्ट्र में आने वाले समय में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
राहुल गांधी ने पिछले साल की थी भारत जोड़ो यात्रा
इससे पहले बीते साल सितंबर में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी और इसमें 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर किया था. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और कश्मीर में समाप्त हुई थी. यह यात्रा 130 दिनों से अधिक चली थी.
गुजरात से यात्रा शुरू करने का निमंत्रण
इससे पहले सोमवार को गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता अमित चावड़ा ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत गुजरात से करने का निमंत्रण दिया था. उन्होंने कहा था कि दूसरे चरण की शुरुआत गुजरात से होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- 'राहुल गांधी की तरह...', राघव चड्ढा का जिक्र कर BJP पर भड़की AAP, किसने क्या कहा?