Rahul Gandhi Birthday: वेज, नॉनवेज या फिर दोनों...क्या खाना पसंद करते हैं राहुल गांधी? यहां देखें फेवरेट फूड की लिस्ट
Rahul Gandhi Favourite Food: राहुल गांधी को पुरानी दिल्ली की गलियों में मौजूद चाट की दुकानों पर खाना बहुत पसंद है. वह पिछले साल कई बार पुरानी दिल्ली गए थे.
Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (बुधवार, 19 जून) को 54 साल के हो गए हैं. भले ही राहुल उम्र की उम्र बहुत ज्यादा हो चुकी है, लेकिन अपनी फिटनेस की वजह से वह आज भी युवा नजर आते हैं. राहुल जितना ध्यान अपनी फिटनेस पर देते हैं, उतना ही उनका ध्यान खाने पर भी होता है. कांग्रेस नेता को वेजिटेरियन फूड्स से लेकर नॉनवेज फूड तक हर चीज पसंद आती है. राहुल कई इंटरव्यू में भी अपने फेवरेट खाने का जिक्र कर चुके हैं.
पिछले साल फूड जर्नलिस्ट कुनाल विजयकर के साथ एक इंटरव्यू में राहुल गांधी ने अपने फेवरेट खाने के बारे में बताया था. उन्होंने पुरानी दिल्ली के बंगाली मार्केट की गलियों में स्थित दुकानों और रेस्तरां पर कई बेहतरीन डिशेज का जायका भी लिया था. उस दौरान राहुल ने ये भी बताया था कि उन्होंने आखिरी बार दो साल पहले स्ट्रीट फूड खाया था. ऐसे में आइए राहुल के जन्मदिन के मौके पर उनके फेवरेट फूड्स की लिस्ट के बारे में जानते हैं.
राहुल का पसंदीदा स्ट्रीट फूड क्या है?
राहुल गांधी को स्ट्रीट फूड काफी ज्यादा पसंद है. उनका पसंदीदा स्ट्रीट फूड कुल्फी, चाट और आलू टिक्की है. उन्होंने बताया था कि आलू टिक्की उन्हें बोर्डिंग स्कूल के दौरान काफी ज्यादा अच्छी लगने लगी थी. कुनाल विजयकर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "कुल्फी, आलू टिक्की, चाट आदि मेरी पसंदीदा हैं. जब मैं बोर्डिंग स्कूल में था तो वहां फूड ट्रक की दुकान हुआ करती थी. वहीं से मुझे आलू की टिक्की पसंद आने लगी. उसका स्वाद बहुत अच्छा था." उन्हें गोलगप्पे खाते भी देखा गया है.
राहुल गांधी को खाने में क्या पसंद है?
कांग्रेस नेता राहुल वैसे तो देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम में शामिल होने जाते रहते हैं. इस कारण उन्हें लगभग हर राज्य की बेहतरीन डिश खाने का मौका मिलता है. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि वो कौन सा ऐसा कुजीन है, जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. इसके जवाब में उन्होंने बताया था कि उन्हें साउथ इंडियन खाना और पंजाबी कुजीन बहुत पंसद है. राहुल छोले भटूरे और पराठे भी काफी ज्यादा पंसद करते हैं. वह सुबह कॉफी और रात को चाय पीना भी पंसद करते हैं.
नॉनवेज के भी शौकीन हैं राहुल गांधी
कर्टी टेल्स की कामिया जानी को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने बताया था कि मैं नॉन-वेज खाना भी बहुत पसंद करता हूं. खासतौर पर चिकन और मटन. राहुल को तंदूरी चिकन बहुत ज्यादा पसंद है. इसी तरह से वह बटन चिकन भी खासा पसंद करते हैं. उन्हें मटन कबाब का स्वाद लेते हुए भी देखा गया है. राहुल ने बताया था कि वह फ्रेंच डेजर्ट की जगह भारतीय मिठाइयों को मीठे के तौर पर खाना ज्यादा पंसद करते हैं. राहुल को नॉन वेज के साथ-साथ वेज डिशेज का स्वाद भी पंसद है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के मन में है कैसी दुल्हन की ख्वाहिश, कैमरे के सामने खुद ही किया था खुलासा