Rahul Gandhi On Akhilesh Yadav Birth Wish: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और यूपी के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी का आज बुधवार (19 जून) को जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. इसके जवाब में राहुल गांधी ने पहले तो अखिलेश यादव को धन्यवाद किया और बाद में बोले खटाखट खटाखट.


राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अखिलेश यादव को धन्यवाद करते हुए कहा, “अखिलेश यादव जी आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. UP के दो लड़के हिंदुस्तान की राजनीति को मोहब्बत की दुकान बनाएंगे - खटाखट खटाखट!’’






राहुल गांधी ने ऐसे मनाया अपना जन्मदिन


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में अपना 54वां जन्मदिन मनाया. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस दफ्तर में राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन समेत कई नेताओं की मौजूदगी में अपना बर्थडे केक काटा. राहुल गांधी ने केक काट कर सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को खिलाया. इसके बाद प्रियंका गांधी ने भाई राहुल को केक खिलाया.


प्रियंका गांधी ने क्या कहा?


सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले राहुल गांधी के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फूलों से स्वागत किया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसका जीवन, ब्रह्मांड और हर चीज़ पर अनूठा दृष्टिकोण पथ को रोशन करता है. हमेशा मेरा दोस्त, मेरा साथी यात्री, तर्कशील मार्गदर्शक, दार्शनिक और नेता. चमकते रहो, तुमसे बहुत प्यार करती हूं.'


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Birthday: दोस्त राहुल गांधी के जन्मदिन पर अखिलेश यादव का खास पोस्ट, पढ़ें क्या लिखा