Rahul Gandhi Bungalow: राहुल गांधी ने पूरी तरह खाली किया सरकारी आवास, आज लोकसभा सचिवालय को सौंपेंगे चाबी
Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाले बंगले में करीब दो दशक से रह रहे थे. उन्होंने ये आवास खाली कर दिया है. अब राहुल मां सोनिया गांधी के साथ रहेंगे.
12 Tughlaq Lane Bungalow: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना सरकारी आवास 12 तुगलक लेन को शुक्रवार (21 अप्रैल) को पूरी तरह खाली कर दिया. राहुल करीब दो दशक से इस घर में रह रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता शनिवार को लोकसभा सचिवालय को आवास की चाबी सौंप देंगे.
मानहानि मामले में दो साल की सजा के बाद पिछले महीने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हुई जिसके बाद उन्हें घर खाली करने का नोटिस मिला था. राहुल गांधी मां सोनिया गांधी के सरकारी आवास दस जनपथ में रहेंगे. बीते कई दिनों से उनका सामान दस जनपथ में शिफ्ट किया जा रहा था.
राहुल गांधी ने 14 अप्रैल को अपने कार्यालय और कुछ निजी सामान को बंगले से हटा लिया था. सूत्रों ने कहा कि गांधी ने शुक्रवार शाम को अपने बचे हुए सामान को उस बंगले से हटा दिया. यह बंगला उन्हें सांसद के रूप में आवंटित किया गया था. एक ट्रक को उनके सामान के साथ इमारत से बाहर जाते देखा गया.
ऑफिस की तलाश में हैं राहुल गांधी
सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी अपने ऑफिस के लिए जगह की तलाश में हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को 'मोदी उपनाम' से संबंधित मामले में टिप्पणी को लेकर दो साल की सजा सुनाई गई थी. सासंद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनसे 22 अप्रैल तक परिसर खाली करने के लिए कहा गया था.
सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को गांधी को मानहानि का दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद वह सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए गए थे. उन्होंने सूरत की सत्र अदालत में मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को चुनौती दी थी, जिसने सजा को रद्द करने की उनकी अपील को खारिज कर दिया था.
पार्टी ने कहा है कि सत्र अदालत के आदेश को अगले हफ्ते गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती दी जाएगी. लोकसभा सचिवालय ने अयोग्य ठहराए जाने के अगले दिन राहुल गांधी को नोटिस भेजकर उनसे 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने को कहा था. राहुल गांधी पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद चुने गए और 2019 में उन्होंने वायनाड से लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: अजित पवार ने फिर की PM मोदी की तारीफ, NCP की बैठक में भी नहीं हुए शामिल, क्या हैं संकेत?