Rahul Gandhi Talks Nitish Kumar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (21 दिसंबर) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की. ये बातचीत ऐसे समय में हुई है जब इंडिया गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर दावे किए जा रहे थे.


सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और नीतीश कुमार के बीच इंडिया गठबंधन की बैठक में हुए फैसलों को अमल में लाने पर बात हुई. सूत्रों ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की अहम भूमिका होगी. सीट शेयरिंग और साझा कार्यक्रम पर जल्द से जल्द सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे.


दरअसल, नई दिल्ली के अशोका होटल में विपक्षी गठबंधन इंडिया की चौथी मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने पीएम फेस के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव रखा था.


बनर्जी के प्रस्ताव का समर्थन दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी किया था.  इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही थी कि जेडीयू नेता नीतीश कुमार इससे नाराज चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि वो पीएम की रेस में नहीं हैं.


ममता बनर्जी ने क्या कहा?
ममता बनर्जी ने खरगे का नाम का प्रस्ताव रखने को लेकर बुधवार (20 दिसंबर) को कहा था कि ऐसा मैंने इसलिए किया क्योंकि लोग सवाल करते हैं कि आपका पीएम फेस कौन होगा. उन्होंने आगे नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता. 


जेडीयू ने भी किया खारिज
नीतीश कुमार के नाराज होने की बात को जेडीयू ने भी खारिज कर दिया था. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा, ''नीतीश कुमार बैठक के अंत तक मौजूद रहे. मीटिंग के अंत में नीतीश कुमार ने मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित सभी से अनुमति ली. बैठक में ये तय हुआ था कि एक ही दो लोग ब्रीफ करेंगे तो इसमें नाराजगी की कौन सी बात है.''  


लालू यादव क्या बोले?
राष्ट्रीय जनता दल के चीफ और बिहार के पुर्व सीएम लालू यादव ने भी तमाम अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, ''हम जो भी तय करें, लेकिन कुछ लोग उल्टा ही बोलते हैं. सब लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं जाते. सीट का बंटवारा जल्द किया जाना है. मैं और नीतीश कुमार नाराज नहीं है.''


बता दें कि बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया की इससे पहले पटना, बेंगलुरु और मुंबई में बैठक हो चुकी है. इस दौरान विपक्षी दलों ने एकजुटता की बात दोहराई है. 


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 'हम लोग कोई...', I.N.D.I.A की बैठक में लालू और नीतीश की नाराजगी वाली बात पर RJD सुप्रीमो का आया रिएक्शन