नोटबंदी की सालगिरह पर सरकार को घेरने की तैयारी, राहुल ने पार्टी नेताओं संग की बैठक
बीजेपी पहले ही आठ नवंबर को काला धन विरोधी दिवस मनाने का ऐलान कर चुकी है. ऐसे में राहुल की इस रणनीति को बीजेपी के जवाब की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.
नई दिल्ली: नोटबंदी के साल भर पूरा होने पर अब कांग्रेस केंद्र से कतार-कतार का हिसाब मांगने की तैयारी कर रही है. इसे लेकर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के महासचिवों और राज्य प्रभारियों के साथ बैठक की.
कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि असेंबली चुनाव में नोटबंदी का मुद्दा पार्टी को खासा फायदा दे सकता है अब तक हुई रैलियों में राहुल गांधी इसे जोर-शोर से उठा भी रहे हैं.
कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर देशभर में विरोध प्रदर्शन से जुड़े कार्यक्रम करने की योजना बनाई है, लेकिन सभी विपक्षी दल एक साथ एक साथ कार्यक्रम नहीं करेंगे. हर दल अपने हिसाब से अपने अपने कार्यक्रम करेंगे.
उधर, बीजेपी पहले ही आठ नवंबर को काला धन विरोधी दिवस मनाने का ऐलान कर चुकी है. ऐसे में राहुल की इस रणनीति को बीजेपी के जवाब की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.