राहुल का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है, BJP ने किया पलटवार
राहुल गांधी के पीएम मोदी पर बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि राहुल गांधी झूठों के सरदार हैं. राफेल डील पर उनका झूठ सब देख चुके हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी ने आज ट्वीट करके कहा है कि ‘RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता हैं.’ राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि राहुल गांधी झूठों के सरदार हैं. राफेल डील पर उनका झूठ सब देख चुके हैं.
राहुल ने क्या ट्वीट किया है?
दरअसल राहुल गांधी ने ‘डिटेंशन सेंटर’ पर एक मीडिया रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘’RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता हैं. #JhootJhootJhoot.’’ इस रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी एक रैली में कह रहे हैं, ‘’कोई डिटेंशन कैंप नहीं है, जिसमें एनआरसी के बाद हिंदुस्तान के मुसलमानों को रखा जाएगा. झूठ फैलाया जा रहा है.’’
बीजेपी ने क्या कहा है?
राहुल के इस बयान पर बीजेपी की ओर प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. संबित पात्रा ने कहा, ‘’आज राहुल गांधी जी ने कुछ ट्वीट किया है और जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है वो बहुत आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा है कि RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है. मुझे लगता है राहुल गांधी से भद्रता और अच्छी भाषा की अपेक्षा करना ही गलत है.’’ उन्होंने कहा, ‘’राफेल पर झूठ फैलाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी जी ने माफी मांगी थी. आज वो प्रधानमंत्री जी की बात को लेकर भ्रम फैला रहे हैं.’’
संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘’प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि ऐसा कोई डिटेंशन कैंप नहीं है, जिसमें एनआरसी के बाद हिंदुस्तान के मुसलमानों को रखा जाएगा. ये झूठ फैलाया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री जी ने क्या झूठ बोला है?’’ उन्होंने कहा, ''13 दिसंबर 2011 को केंद्र सरकार के एक प्रेस रिलीज में कहा गया था कि 3 डिटेंशन कैंप असम में खोले गये हैं. साल 2011 में केंद्र में कांग्रेस सरकार थी.''
यह भी पढ़ें- CAA: यूपी के आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में मोबाइल इंटरनेट बंद, जुमे की नमाज के बाद हिंसा की आशंका पीएम नरेंद्र मोदी ने ABP न्यूज पर देखा साल का आखिरी 'सूर्य ग्रहण', शेयर की तस्वीरें Year Ender 2019: इन कारों ने मचाई ऑटो बाजार में सबसे ज्यादा धूम, रहीं सबसे ज्यादा डिमांड में