राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता ए के एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई अन्य नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी के पूर्ण अधिवेशन के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए गठित पार्टी की स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक की अध्यक्षता की. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) को भंग करने के बाद इस स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता ए के एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई अन्य नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की.
Congress President Rahul Gandhi chairs the first Steering Committee for the forthcoming Plenary Session. pic.twitter.com/UsELdTBAzB
— Congress (@INCIndia) February 17, 2018
राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी को भंग कर 34 सदस्यीय एक स्टीयरिंग कमेटी बनाई थी ताकि नई सीडब्ल्यूसी के गठन तक वह इसकी जगह काम कर सके. कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन पांच मार्च से पहले आयोजित किए जाने की संभावना है. पांच मार्च को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है. पूर्ण अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे.
भंग की गई सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्य नई कमेटी का हिस्सा हैं, जबकि अमरिंदर सिंह, विलास मुत्तेमवार, आर के धवन, शिवाजीराव देशमुख, एम वी राजशेखरन और मोहसीना किदवई जैसे स्थायी आमंत्रित सदस्यों और सभी विशेष आमंत्रित सदस्यों को नए पैनल में जगह नहीं मिली है. पार्टी के संविधान के अनुसार, 25 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष के अलावा 12 निर्वाचित सदस्य और 11 मनोनीत सदस्य होते हैं. सीडब्ल्यूसी के नए सदस्यों को पूर्ण अधिवेशन में या उसके बाद चुना जाएगा.