नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी के पूर्ण अधिवेशन के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए गठित पार्टी की स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक की अध्यक्षता की. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) को भंग करने के बाद इस स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता ए के एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई अन्य नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की.
राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी को भंग कर 34 सदस्यीय एक स्टीयरिंग कमेटी बनाई थी ताकि नई सीडब्ल्यूसी के गठन तक वह इसकी जगह काम कर सके. कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन पांच मार्च से पहले आयोजित किए जाने की संभावना है. पांच मार्च को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है. पूर्ण अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे.
भंग की गई सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्य नई कमेटी का हिस्सा हैं, जबकि अमरिंदर सिंह, विलास मुत्तेमवार, आर के धवन, शिवाजीराव देशमुख, एम वी राजशेखरन और मोहसीना किदवई जैसे स्थायी आमंत्रित सदस्यों और सभी विशेष आमंत्रित सदस्यों को नए पैनल में जगह नहीं मिली है. पार्टी के संविधान के अनुसार, 25 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष के अलावा 12 निर्वाचित सदस्य और 11 मनोनीत सदस्य होते हैं. सीडब्ल्यूसी के नए सदस्यों को पूर्ण अधिवेशन में या उसके बाद चुना जाएगा.