Rahul Gandhi News: 'अयोध्या की तरह गुजरात में BJP को हराएंगे', राहुल गांधी के दावे में कितना दम? आंकड़ों से यहां समझिए
Rahul Gandhi in Gujarat: राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद से ही आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने गुजरात में बड़ी जीत का दावा भी कर दिया है.
![Rahul Gandhi News: 'अयोध्या की तरह गुजरात में BJP को हराएंगे', राहुल गांधी के दावे में कितना दम? आंकड़ों से यहां समझिए Rahul Gandhi Claim Congress Will Defeat BJP in Gujarat 2017 And 2022 Assembly Election Results Rahul Gandhi News: 'अयोध्या की तरह गुजरात में BJP को हराएंगे', राहुल गांधी के दावे में कितना दम? आंकड़ों से यहां समझिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/5a5f3d123d9c8343f7fd8f50dcb47da71720320695549837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Revival in Gujarat: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटों पर मिली जीत और राहुल गांधी के द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कांग्रेस के भीतर यह लगने लगा है कि मानो पार्टी को संजीवनी मिल गई हो. पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उत्साहित हैं. राहुल गांधी संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देखकर यह कह गए थे कि आपको गुजरात में हराएंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी बात से बल जरूर मिला होगा.
राहुल गांधी अब गुजरात की अपनी यात्रा पर हैं तो यहां भी एक बार फिर से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इसी तरह का दावा उन्होंने कर दिया. राहुल अब पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में सक्रिय हो गए हैं. राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के क्रम में वह बोल दिया जिसका विरोध अब बीजेपी की तरफ से हो रहा है. राहुल ने यहां कहा कि जैसे इंडिया अलायंस ने बीजेपी को अयोध्या में मात दी है वैसे ही पार्टी विधानसभा चुनाव में गुजरात में बीजेपी को हराएगी.
अयोध्या की तरह ही कांग्रेस बीजेपी को हराएगी: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने ने अहमदाबाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे हमें धमकाकर और हमारे कार्यालय को तोड़कर हमें चुनौती दी गई है. उसी तरह हम सब मिलकर यहां बीजेपी की सरकार को तोड़ देंगे. जैसे हमने अयोध्या में उन्हें शिकस्त दी है लिखकर रख लीजिए कांग्रेस गुजरात में वैसे ही नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराएगी.
कैसा रहा है कि गुजरात में कांग्रेस का हाल?
हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी ने इस तरह का दावा किया है. वह इस तरह की बातें 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी कर चुके हैं. उन्होंने उस समय ये कहा था कि चुनाव में कांग्रेस को एकतरफा जीत मिल रही है. उस बार के नतीजे पर गौर करेंगे तो पता चलेगा कि बीजेपी ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि एनसीपी को 1, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 और 3 निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई थी. तब भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई थी जबकि नरेंद्र मोदी तब केंद्र में प्रधानमंत्री के पद पर आसीन थे.
इसके बाद 2022 के गुजरात विधानसभा के चुनाव में भी राहुल गांधी ने ऐसा ही दावा किया था. उन्होंने तब भी कहा था कि बीजेपी को इस बार सत्ता से उतारने का मन यहां की जनता ने बना लिया है. मगर उस बार के चुनाव परिणाम ने तो कांग्रेस की नींद ही उड़ा दी. बीजेपी के खाते में 156 सीटें आईं. कांग्रेस को महज 17 सीटों पर संतोष करना पड़ा. वहीं, आम आदमी पार्टी सिर्फ 5 सीटों पर ही सिमट गई. जबकि अन्य के हिस्से में 4 सीटें आईं.
अब गुजरात में विधानसभा का चुनाव 2027 में होना है जिसके लिए राहुल गांधी ने राज्य पर अभी से फोकस करना शुरू कर दिया है और इसी क्रम में गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने एक बार फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है. जबकि पुराने आंकड़े तो कुछ और ही तस्वीर पेश कर रहे हैं. राहुल गांधी का हर बार किया गया दावा फेल होता दिखा है.
यह भी पढ़ें: 'अयोध्या की तरह गुजरात में बीजेपी को...', अहमदाबाद से राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)