'हिमंत बिस्व सरमा के इशारे पर चलते हैं AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल', राहुल गांधी ने किया दावा
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (24 जनवरी) को AIUDF के चीफ बदरुद्दीन अजमल को लेकर बड़ा दावा किया.
Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (24 जनवरी) को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि बदरुद्दीन अजमल की ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) बीजेपी के साथ मिली हुई है. ऐसे में कांग्रेस बीजेपी और बदरुद्दीन अजमल से अकेले लड़ रही है.
असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही है. वहीं एआईयूडीएफ के चीफ बदरुद्दीन अजमल राज्य के सीएम हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश पर काम कर रहे हैं.''
Rahul Gandhi calls AIUDF as B-team of BJP; claims party chief Badruddin Ajmal works as per Assam CM's instructions
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2024
राहुल गांधी ने क्या कहा?
असम के धुबरी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "यहां पर सब जानते हैं कि देश का सबसे भ्रष्ट सीएम असम का सीएम हिमंत बिस्व सरमा है. वह असम में 24 घंटे केवल नफरत फैलाते हैं. वे पिछले 5-6 दिनों से हमारी यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह बात समझ नहीं आई कि राहुल गांधी न तो असम के सीएम से डरते हैं, न ही नरेंद्र मोदी या अमित शाह से.
उन्होंने आगे कहा कि हम मणिपुर से महाराष्ट्र तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान हमारे साथ लाखों लोग सड़कों पर आए और कहा कि हम नफरत के खिलाफ हैं. ये नफरत और हिंसा का देश नहीं है. हम सब 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं.
बीजेपी और आरएसएस पर किया हमला
राहुल गाँधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद देश में जो हिंसा, नफरत और डर फैला रखा है, उसे मिटाने का था. जब हम कश्मीर पहुंचे तो लोगों में ये सदेश गया कि' एक तरफ नफरत और हिंसा है, दूसरी तरफ मोहब्बत और भाईचारा है.
ये भी पढ़ें- बंगाल में ममता का 'एकला चलो', पंजाब में AAP बोली- यहां कांग्रेस का कुछ नहीं... ऐलान पर I.N.D.I.A. गठबंधन ने क्या कहा?