Rahul Gandhi Visit Parbhani: महाराष्ट्र में हिंसा से प्रभावित परभणी का दौरा करने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सोमनाथ सूर्यवंशी और उन परिवार के लोगों से मुलाकात की, जो हिंसा का शिकार हुए हैं. राहुल गांधी ने परभणी केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो और तस्वीरें भी देखी, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि ये 100 फीसदी बताता है कि मौत हिरासत में रहने के दौरान हुई है. उनकी हत्या की गई है और मुख्यमंत्री फडणवीस ने विधानसभा में झूठ बोला है. राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि इस हिंसा के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस जिम्मेदार हैं.


परभणी का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने कहा, "मैंने परिवार और मारे गए और पीटे गए लोगों से मुलाकात की है. उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो, तस्वीरें दिखाईं. यह बताता है कि मौत 100 फीसदी हिरासत में रहने के दौरान हुई है. उसकी हत्या की गई है और मुख्यमंत्री ने पुलिस को संदेश देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला. इस युवक की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा कर रहा था.”


'संविधान नष्ट करने की है RSS की विचारधारा'


राहुल गांधी ने आगे कहा, “आरएसएस की विचारधारा संविधान को नष्ट करने की है. हम चाहते हैं कि इस मामले का तुरंत समाधान हो और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें सजा मिले. कोई राजनीति नहीं हो रही है... विचारधारा जिम्मेदार है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है इसलिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनकी हत्या की है वे जिम्मेदार हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए."


सीएम ने की 10 लाख की सहायता देने की बात


वहीं बीड में मारे गए सरपंच और परभणी में पुलिस हिरासत में मरने वाले दलित लॉ छात्र की घटना को प्रदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा है कि बीड में सरपंच की हत्या की दोहरी जांच कराई जाएगी और आरोपियों पर मकोका (MCOCA) के तहत कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि बीड में मारे गए सरपंच संतोष देशमुख और परभणी में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार को 10 लाख की सहायता दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस का मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख देने का ऐलान, बीड-परभणी घटना की होगी न्यायिक जांच