Lok Sabha Election: 'प्रियंका वाराणसी से लड़तीं तो लोकसभा चुनाव हार जाते पीएम मोदी', रायबरेली में बोले राहुल गांधी
Lok Sabha Elections: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस बीच राहुल और प्रियंका यूपी के दौरे पर हैं.
Rahul Gandhi Big Claim: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार (11 जून) को उत्तर प्रदेश पहुंचे. यूपी के रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ता आभार समारोह में कहा कि अमेठी और रायबरेली की जनता को दिल से धन्यवाद करता हूं.
यूपी के लोकसभा चुनाव में आए नतीजों के आधार पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अरे यह (बीजेपी) तो अयोध्या की सीट भी हार गए. सिर्फ अयोध्या में नहीं वाराणसी में भी जान बचाकर निकले हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से लड़ गई होतीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 3 लाख वोटों से हार जाते.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं कि आपने इतनी मेहनत की और इसी के कारण कांग्रेस पार्टी की जीत हुई. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी रायबरेली, अमेठी, उत्तर प्रदेश और पूरे देश में एक होकर लड़ी. मैं समाजवादी पार्टी से कहना चाहता हूं कि उनके और हमारे कार्यकर्ता ने मिलकर लड़ाई लड़ी. पहली बार मैंने देखा कि INDIA गठबंधन के हर पार्टी के कार्यकर्ता एक साथ हैं.''
उन्होंने कहा, ''पहले गठबंधन होता था, लेकिन शिकायतें आती थी. इस बार सब एक होकर लड़े हैं. तमिलनाडु, राजस्थान, मणिपुर, तेलंगाना समेत हर राज्य में सब एक हो गए. इसका कारण यह है कि सबको समझ आ गया कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.''
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी नफरत की राजनीति कर रहे थे और उत्तर प्रदेश की जनता ने नफरत और हिंसा के खिलाफ वोट किया है. उन्होंने कहा कि आप सभी को यह नहीं सोचना है कि हमारा काम खत्म हो गया, अभी तो हमारा काम शुरू हुआ है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने संदेश दिया है कि हम देश और प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनता ने पीएम मोदी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हम भले ही विपक्ष में बैठे हैं, लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम अग्निवीर योजना को बंद कराएं.
ये भी पढ़ें: