नई दिल्ली: कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. मौजूदा वक्त में किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. वहीं अब कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विकास के मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का 23 खरब से ज्यादा रुपये का कर्ज माफ किया है.


कांग्रेस सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, '2378760000000 रुपये का कर्ज इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ किया. इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपये दिए जा सकते थे. मोदी जी के विकास की असलियत!'





इससे पहले भी राहुल गांधी केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं. हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी ने हर आदमी के बैंक खाते में 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. नोटबंदी की याद दिलाते हुए राहुल बोले कि पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे 50 दिन का समय दीजिए सब ठीक कर दूंगा. कोरोना वायरस को लेकर भी पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए 21 दिनों का समय मांगा था. पर ऐसा नहीं हुआ.



राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के झूठ के लंबे इतिहास के कारण किसान उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं. किसान लगातार कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, 'किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता. कृषि विरोधी कानून वापस लो. किसान बचाओ, देश बचाओ!'


यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी के झूठ के लंबे इतिहास के कारण किसान उनपर नहीं कर रहे भरोसा
राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, बोले- किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता