Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (7 फरवरी) को आरोप लगाया कि ओडिशा में बीजेपी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) मिली हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों से कांग्रेस अकेले लड़ रही है.
ओडिशा में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''देश में बीजेपी और आरएसएस नफरत फैला रही है. इससे देश का नुकसान हो रहा है. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है. ओडिशा में नवीन पटनायक और पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टनरशिप की सरकार चलती है.''
उन्होंने राउरकेला में कहा, ''दोनों मिलकर काम करते हैं. मुझे संसद में दिखता है कि पीएम मोदी के कहने पर बीजेडी के लोग हमें परेशान करते हैं. बीजेपी और बीजेडी की इस पार्टनरशिप से सिर्फ कांग्रेस पार्टी लड़ रही है.''
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने बीजेडी (BJD) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के 30 लाख लोग आजीविका की तलाश में दूसरे राज्यों में विस्थापित हो गए हैं क्योंकि राज्य सरकार उनके लिए काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है क्योंकि उद्योग सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ओडिशा में आदिवासियों की बड़ी आबादी है, लेकिन सरकार राज्यों में दलितों के साथ ही उनकी भी उपेक्षा कर रही है. मैं यहां छह-सात घंटे आपके मन की बात सुनने आया हूं और केवल 15 मिनट अपनी बात रखूंगा. ’’
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खरगे का आभार व्यक्त कर पीएम मोदी ने राहुल पर कसा तंज, बोले- आपने कमी पूरी कर दी