नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्य राहुल गांधी ने एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. राहुल गांधी का आरोप है कि सहारा पर छापे के दौरान ऐसे दस्तावेज मिले थे जिसमें इस बात का जिक्र था कि नरेंद्र मोदी को छह महीने में नौ बार पैसे दिए गए. बीजेपी ने भी इस पलटवार किया. राहुल के आरोपों पर बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा है कि वो अपनी पार्टी का इतिहास पता करें. खैर जब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था तो जो सबूत राहुल गांधी पेश कर रहे हैं उनको सुप्रीम कोर्ट ने नहीं माना था. 16 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पर्याप्त सबूत नहीं है. याचिका प्रशांत भूषण की ओर से दायर की गई थी.



राहुल गांधी ने इनकम टैक्स विभाग के कुछ कागजाते के हवाले से कहा, ''22 नवंबर 2014 सहारा कंपनी पर आयकर विभाग ने बड़ा छापा मारा. इस छापे में उन्हें वहां से कुछ रिकॉर्ड मिले मिले. इन रिकॉर्ड में पैसों की कुछ एंट्रियां थीं.''


राहुल गांधी ने कहा, "ऐसे ही एक रिकॉर्ड बिड़ला कंपनी का है जिसमें साफ़ लिखा है कि Gujarat CM को 25 करोड़-12 करोड़ हो गए, बाकी के आगे question mark.''


राहुल गांधी ने बताया इन एंट्रियों लिखा था-




  • 30 अक्टूबर 2013 को 2.5 करोड़ रुपया नरेंद्र मोदी जी को दिया गया

  • 12 नवंबर 2013 को पांच करोड़ रुपया नरेंद्र मोदी जी को दिया गया

  • 27 नवंबर 2013 को 2.5 करोड़ रुपया नरेंद्र मोदी जी को दिया गया

  • 29 नवंबर 2013 को पांच करोड़ रुपया नरेंद्र मोदी जी को दिया गया

  • 6 दिसंबर 2013 को पांच करोड़ रुपया नरेंद्र मोदी जी को दिया गया

  • 19 दिसंबर 2013 पांच करोड़ रुपया नरेंद्र मोदी जी को दिया गया

  • 13 जनवरी 2014 पांच करोड़ रुपया नरेंद्र मोदी जो दिया गया

  • 28 जनवरी 2014 पांच करोड़ रुपया नरेंद्र मोदी जी को दिया गया

  • 22 फरवरी 2014 पांच करोड़ रुपया नरेंद्र मोदी जी को दिया गया


राहुल गांधी ने कहा, "6 महीने में सहारा के लोगों ने मोदी को 9 बार पैसा दिया. ये सब कुछ उन लोगों ने अपनी डायरी में लिखा.'' इसके अलावा राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बिड़ला ग्रुप से भी पैसे लेने का आरोप लगाया.


इसकी जांच कब होगी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी बताइए, इन कागजात पर आयकर विभाग के हस्ताक्षर हैं. इन पर ढाई साल के दौरान इस मामले की जांच क्यों नहीं हुई? आपने पूरे देश को लाइन में रखा है. आज पूरे देश की ईमानदारी पर सवाल उठाया जा रहा है लेकिन अगर ये सच है तो इसकी जांच कब होगी?"


बीजेपी का पटलवार- राहुल गांधी गंभीर नेता नहीं
राहुल गांधी के पीएम मोदी के आरोपों पर बीजेपी ने पटलवार करते हुए कहा, ''राहुल गांधी एक गंभीर नेता नहीं हैं. उनकी पीएम मोदी पर झूठे आरोप लगाने की आदत हो गई है. कांग्रेस झूठ के सहारे अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. ''


सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है मामला
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जो आरोप लगाए ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी जा चुका है. जब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था तो जो सबूत आज राहुल गांधी पेश कर रहे हैं उनको सुप्रीम कोर्ट ने नहीं माना था. 16 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इतने बड़े संवैधानिक पद पर बैठे शख्स के खिलाफ वो गंभीर आरोप लगा रहे हैं, इतना बड़ा आरोप लगाकर केस को आगे लेने जाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है. याचिका प्रशांत भूषण की ओर से दायर की गई थी. अब ग्यारह जनवरी को इस पर सुनवाई होगी.


नोटबंदी पर भी जमकर बरसे राहुल गांधी
नोटबंदी को लेकर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया. राहुल ने कहा, ''नोटबंदी के जरिए मोदी ने कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की बल्कि गरीबों पर बमबारी की है. नोटबंदी के बाद मोदी ने माल्या को 1200 करोड़ की टॉफी दी.''


सारा कालाधन कैश नहीं और ना ही सारा कैश कालाधन- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, "देश में सारा कालाधन कैश में नहीं और ना ही सारा कैश कालाधन है. देश में कैश में काला धन महज 6% है. मुझे समझ नहीं आता कि मोदी जी ने 94% कालेधन पर निशाना क्यों नहीं लगाया, बल्कि 6% कालेधन पर निशाना लगाया. नोटबंदी देश के 99% गरीब लोगों पर हमला है. मोदी ने एक प्रतिशत अमीरों पर हमला ना करके 99% गरीबों पर हमला बोला है.''

मोदी जी ने अमीरों का कर्ज माफ किया- राहुल
राहुल ने कहा, ''आज बैंक का 8 लाख करोड़ रुपए अमीरों ने ले रखा है. मोदी जी चाहते हैं कि ये 8 लाख करोड़ का कर्जा माफ हो. क्योंकि इन्हीं लोगों ने मोदी को पीएम बनाया. इसलिए मोदी इनसे पैसा नहीं ले सकते. मोजी ने अमीरों का 1 लाख 40 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया."

मेगा इवेंट मास्टर हैं नरेंद्र मोदी जी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को मेगा इवेंट मास्टर बताया. राहुल ने कहा, ''शंकर सिंह वाघेला जी ने मुझे बताया कि मोदी कोई भी काम इवेंट की तरह करते हैं. वो मेगा इवेंट मास्टर हैं. किसी भी इवेंट के लिए उनकी प्लानिंग बहुत शानदार होती है. नोटबंदी के मोदी जी चाहते हैं कि गरीबों का पैसा अमीरों के पास चला जाए क्योंकि उन्होंने ही मोदी जी जिताया है.''

पीएम मोदी पर लगातार हमलावर है कांग्रेस
कांग्रेस की रणनीति है कि राहुल की सभा के जरिये मोदी को उनके गढ़ में ही पहली चुनौती दी जाए. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने मेहसाणा जिले के दीसा में ही किसानों की रैली को संबोधित किया था. ऐसे में राहुल सूबे में किसानों तक अपना संदेश तो पहुंचाना चाहते ही हैं, पाटीदार समुदाय के बीच जगह बनाने में भी उनकी दिलचस्पी है.