राहुल गांधी कह रहे- वो गठबंधन का हिस्सा हैं, ममता बनर्जी बोलीं- मेरी तो किसी से बात नहीं हुई, आखिर I.N.D.I.A में चल क्या रहा?
INDIA Alliance Conflict: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से बाहर आने के बाद इसको लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. दूसरी ओर ममता बनर्जी कांग्रेस से गठबंधन करने की हामी नहीं भर रहीं.
Rahul Gandhi On Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विजय रथ को रोकने के मकसद से बनाए गए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तैयार नहीं हो पाया है. भले ही चुनाव की घोषणा अभी नहीं की गई हो लेकिन इसका समय बेहद कम बचा है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनौपचारिक रूप से संसद में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष में सीट शेयरिंग पर सहमित नहीं बन पा रही.
दरअसल, इंडिया गठबंधन में आतंरिक विवाद के दावे किए जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी लगातार कह रही हैं कि वो राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस अकेले 300 सीटों पर चुनाव लड़ ले. वहीं राहुल गांधी कह रहे हैं कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.
‘वो अभी भी इंडिया गठबंधन की मेंबर हैं’
झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी से इंडिया गठबंधन में विवाद के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ममता (बनर्जी) इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और ज्यादातर लोग जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा थे वो अभी इसके सदस्य हैं. नीतीश कुमार ने गठबंधन छोड़ दिया और वो बीजेपी के पास चले गए. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके जाने की क्या वजहें रहीं. वो ठीक है. हम बिहार में गठबंधन के रूप में लड़ेंगे. इसलिए मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि हमारे कोई पार्टनर गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं.”
सीट शेयरिंग पर क्या बोले राहुल गांधी?
सीट शेयरिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि सदस्य दल सीट-बंटवारे की व्यवस्था के लिए अपनी बातचीत आगे बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टियों के बीच असहमति को ''सामान्य'' बताया.
ममता बनर्जी का रुख
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सीट शेयरिंग की बातचीत पर कांग्रेस पार्टी की संवादहीनता पर नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने ये भी दावा किया कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पश्चिम बंगाल में प्रवेश के बारे में सूचित नहीं किया. बाद में टीएमसी चीफ ने घोषणा कर दी कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सीपीआईएम के साथ गठबंधन करके चुनाव में बीजेपी की मदद करना चाहती है. ममता बनर्जी ने कहा था, “मैंने कांग्रेस में (सीट-बंटवारे पर) किसी से बात नहीं की है, कांग्रेस को अपने दम पर 300 सीटें लड़ने दें. रीजनल पार्टियां एकजुट हैं और वो चुनाव लड़ सकती हैं. हम उनके (कांग्रेस) के किसी भी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
ये भी पढ़ें: 'TMC का एजेंडा हिंदुओं के खिलाफ काम करना है', सुवेंदु अधिकारी ने क्यों लगाया ये आरोप