नई दिल्ली: दिल्ली के फाइव स्टार होटल ताज होटल में कल कांग्रेस ने इफ्तार पार्टी दी. दो साल होने वाली कांग्रेस की इस इफ्तार पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणू मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में चर्चा के दौरान के राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो को विचित्र बताया.
इफ्तार पार्टी में राहुल गांधी ने चर्चा के दौरान पहले पूर्व राष्ट्रपति और बाकी नेताओं से पूछा कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिटनेस चेलैंज वीडियो देखा है? इसके बाद राहुल गांधी ने ठहाका लगाते हुए कहा 'विचित्र' कांग्रेस अध्यक्ष ने अंग्रेजी के Bizzare शब्द का इस्तेमाल किया.
कांग्रेस का हमला- फिटनेस दिखाकर शहादत का अपमान किया
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक्सरसाइज का एक वीडियो साझा किया. प्रधानमंत्री के इस वीडियो को लेकर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के वीडियो को आज पाकिस्तान के हमले में चार जवानों की शहादत से जोड़ दिया. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री पर जवानों की शहादत के अपमान का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री के एक्सराइज वीडियो में क्या है?
वीडियो में पीएम मोदी एक पार्क में तरह-तरह के एक्सरसाइज कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ ट्विटर पर लिखा, ''मैं अपनी एक्सरसाइज का वीडियो जारी कर रहा हूं. योग से अलग मैं प्रकृति से जुड़े पंचतत्व- पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश से भी प्रभावित हूं. ये काफी तरो ताजा महसूस कराता है.''
पीएम मोदी ने इन लोगों को किया नॉमिनेट
वीडियो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिटनेस चैलेंज के तहत कांग्रेस के सहयोग से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने एचडी कुमारस्वामी और टेबल टेनिस के खिलाड़ी मनिका बत्रा को नॉमिनेट किया. साथ ही पीएम मोदी ने 40 की उम्र पार कर चुके आईपीएस अफसरों को भी फिटनेस चैलेंज दिया है.
कुमार स्वामी का जवाब- कर्नाटक को फिट रखने के लिए आपका साथ चाहिए
प्रधानमंत्री मोदी के फिटनेस चैलेंज के जवाब में कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा, ''मैं काफी खुश हूं कि आपने मेरी हेल्थ के बारे में चिंता व्यक्त की. मैं मानता हूं कि फिजिकल फिटनेस जिंदगी का काफी अहम हिस्सा है. योग और ट्रेडमिल मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है. मैं अपने राज्य की फिटनेस और विकास के लिए काफी चिंतित हूं और आपकी मदद की अपेक्षा रखता हूं.''
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की थी फिटनेस चैलेंज' की शुरुआत
ध्यान रहे की केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 'फिटनेस चैलेंज' की शुरुआत की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पुश अप करते हुए एक वीडियो साझा किया था और उन्होंने फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन, विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को चुनौती दी थी.