BJP on Rahul Gandhi: लद्दाख और डोकलाम को लेकर राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, नकवी बोले - 'गेट वेल सून'
Mukhtar Abbas Naqvi On Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने राहुल गांधी के दिए बयान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, 'आपराधिक साजिश के तहत ही ऐसा बयान दिया जा सकता है.'
Mukhtar Abbas Naqvi On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार 21 मई को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में "आइडियाज फॉर इंडिया" सम्मेलन में शामिल होते हुए यूक्रेन की तुलना भारत के लद्दाख और डोकलाम की. राहुल ने कहा कि दोनों जगह चीन की सेना भारत की सीमा के अंदर बैठी है. चीन अगर वहां निर्माण कर रहा है तो किसी तैयारी के लिए कर रहा है लेकिन सरकार इस पर बात नहीं करती. वहीं, राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, 'आपराधिक साजिश के तहत ही ऐसा बयान दिया जा सकता है.'
मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, 'हर हिंदुस्तानी हिंदुस्तान की खुशहाली की दुआ करता है लेकिन ये जो सामंती लोग हैं ये विदेश में बैठकर हिंदुस्तान की बदहाली की बद्दुआ करते हैं लेकिन अफसोस इनको निराशा ही हाथ लगती है. उन्होंने कहा, दिक्कत ये है कि सामंती सुरूर में जो चकनाचूर लोग हैं उन्हें आज ये समझ में नहीं आता है कि बिना जमीन के जमीदारी खत्म हो चुकी है, बिना जनाधार के जागीरदारी का युग खत्म हो चुका है.
मुख्तार ने कड़ा वार करते हुए कहा, जिस तरह से पार्टी में पलायन चल रहा है, जिस तरह से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बदहाल हो चुकी है उसके बाद भी इनकी बेवकूफियां आसमान पर हैं.
कांग्रेस पार्टी वेंटिलेटर पर लेकिन इनका दिमाग एक्सीलेटर पर- मुख्तार
मुख्तार ने आगे कहा, 'डोकलाम और लद्दाख पर इस तरह का बयान कोई भी व्यक्ति आपराधिक साजिश के माइंडसेट के तहत ही दे सकता है. आप लेह और कारगिल के लोग और उनके जुनून और देशभक्ति पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. उनके बारे में आप विदेशों में बैठकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.'
इनको बस इतना ही कहेंगे.. 'Get Well Soon'
मुख्तार ने कहा, 'इनकी दिक्कत क्या हो गई है कि कभी हिंदुस्तान को पाकिस्तान बताने लगते हैं कभी हिंदुस्तान को यूक्रेन बताने लगेते हैं. हिंदुस्तान को हिंदुस्तान समझने को तैयार नहीं है. इनको हम इतना ही कहेंगे कि 'Get Well Soon.'
यह भी पढ़ें.