Ludhiana Court Blast: पंजाब के लुधियाना में गुरुवार को जिला अदालत परिसर में ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. लुधियाना में हुए इस ब्लास्ट की कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने निंदा की और कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "लुधियाना में हुआ धमाका बहुत ही निंदनीय है. इसमें मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए."
जिला अदालत की चल रही थी कार्यवाही
पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. धमाका इतना जोर से हुआ कि परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और परिसर में खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.
पंजाब के सीएम ने की ब्लास्ट की निंदा
इससे पहले पुलिस ने ब्लास्ट में दो लोगों की मौत होने का दावा किया था, लेकिन बाद में बताया गया कि एक शख्स की मौत हुई है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विस्फोट की निंदा और कहा कि वे स्थिति का जायजा लेने लुधियाना जाएंगे. सीएम चन्नी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
इलाके को कर दिया गया है सील
लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम विस्फोट जांच के लिए स्थल से नमूने एकत्र करेगी. प्राथमिक जांच से जुड़े एक सवाल पर भुल्लर ने कहा कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच जारी है.
घटना पर अमरिंदर सिंह का ट्वीट
वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें इस घटना के हताहतों के बारे में जानकर दुख हुआ. अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "लुधियाना अदालत परिसर में विस्फोट की विचलित करने वाली खबर. हताहत हुए लोगों के बारे में जानकर दुख हुआ. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए."