नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी यहां खाता खोलने में भी नाकामयाब दिख रही है. रात के आठ बजे तक के रुझानों के मुताबिक, कुल 292 सीटों में से टीएमसी रिकॉर्ड 216 सीट जीतती दिख रही है. वहीं बीजेपी 75 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में एक सीट जाती दिख रही है.


2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 211 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को महज 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में 44 और वामदलों को 26 सीट से संतोष करना पड़ा था.


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी की बड़ी जीत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैं ममता जी और पश्चिम बंगाल के लोगों को बीजेपी को हराने के लिए बधाई देता हूं.''






विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने कहा कि वह जनादेश को स्वीकार करते हैं और पार्टी मूल्यों एवं आदर्शों के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. अपने कार्यकर्ताओं और हमें समर्थन देने वाले लाखों लोगों का आभार. हम मूल्यों और आदर्शों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. जय हिंद.’’


राहुल गांधी ने तमिलनाडु में जीत के लिए द्रमुक नेता एम के स्टालिन को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया. हम आपके (स्टालिन) नेतृत्व में लोगों के भरोसे को सही साबित करेंगे.’’ बता दें कि इस चुनाव में डीएमके और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ी है.