Congress New President: मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुने जाने पर राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने बधाई दी. साथ ही दावा किया कि उनका अनुभव पार्टी के लिए फायदेमंद होगा. हमारी पार्टी के प्रेसिडेंट भारत के लोकतंत्र के मूल्यों के तहत काम करते हैं.


राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई. कांग्रेस अध्यक्ष भारत की लोकतांत्रिक दृष्टि का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनका वैचारिक समर्पण पार्टी के बहुत काम आएगा." उन्होंने आंध्र प्रदेश के अडोनी में बुधवार(19 अक्टूबर) को कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष “सर्वोच्च प्राधिकारी” हैं और वहीं (पार्टी के) आगे के रुख के बारे में फैसला करेंगे. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान रिपोर्टरों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष यह तय करेंगे कि “मेरी भूमिका क्या है और मुझे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी.” राहुल से जब पूछा गया कि कि क्या वह नए अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे, उन्होंने कहा, “जाहिर है”. उन्होंने टिप्पणी की कि अध्यक्ष को  हर कोई उन्हें रिपोर्ट करता है.


शशि थरूर ने क्या कहा? 
मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रस का नया प्रेसिडेंट चुने जाने पर उनके प्रतिद्वंद्वी रहे शशि थरूर ने कहा कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं." साथ ही कहा कि हम उन्हें सहयोग करेंगे. इसके अलावा यह भी कहा कि सर्वाधिक संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी का संबल बने रहने और नेतृत्व प्रदान करने के लिए सभी, निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऋणी हैं.






गांधी परिवार ने दी बधाई
कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी थीं. साथ ही प्रियंका ने ट्वीट कर कहा,  "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि राजनीतिक जीवन का आपका जमीनी अनुभव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती देगा. आपके नेतृत्व में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी." बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे  ने शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से हराया. 


यह भी पढ़ें-


कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव: हार के बाद बदले थरूर के सुर, बोले- पार्टी को दोबारा ताकत देने का काम आज से शुरू, पहुंचे खड़गेे के घर