नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर राहुल गांधी ने दी बधाई, बोले- तुम अद्भुत हो...
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. गुरुवार रात को खेले गए जेवेलिन थ्रो के फाइनल में नीरज दूसरे स्थान पर रहें.
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. गुरुवार रात को खेले गए जेवेलिन थ्रो के फाइनल में नीरज दूसरे स्थान पर रहें. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था. इस बार उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
नीरज के सिल्वर मेडल जीतने पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने नीरज को बधाई देते हुए कहा कि वो अद्भुत हैं.
राहुल गांधी ने दी बधाई
पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने की बधाई देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नीरज, आप एक अद्भुत एथलीट हैं. पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद आपके रजत पदक जीतने की बधाई. आपने भारत को एक बार फिर बेहद गौरवान्वित किया है.'
Neeraj, you’re an amazing athlete.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 9, 2024
Congratulations on your Silver medal🥈after a spectacular performance throughout #ParisOlympics2024.
You've made India immensely proud yet again 🇮🇳 pic.twitter.com/213S8qkzOy
PM मोदी ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा को रजत पदक जीतने पर बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं! उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है. भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं. रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.'
जीत के बाद नीरज ने कही ये बात
रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा ने कहा, 'जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो हम सभी खुश होते हैं. अब थ्रो में सुधार करने का समय है, हमें चोटों पर काम करना होगा. हम कमियों में सुधार करेंगे. हम बैठकर चर्चा करेंगे और प्रदर्शन में सुधार करेंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'प्रतियोगिता शानदार थी. हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था. टोक्यो, बुडापेस्ट, एशियाई खेलों का अपना दिन था. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन कुछ चीजें हैं जिन पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है.हमारा राष्ट्रगान आज भले ही नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में कहीं और जरूर बजेगा.'