नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दी. राहुल गांधी का कहना है कि अमेरिका में लोकतंत्र का नया अध्याय शुरू हो रहा है.


उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "अमेरिका को उसके लोकतंत्र के नए अध्याय की बधाई. राष्ट्रपति बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को शुभकामनाएं."


पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर कसा तंज
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, "मैं आशा करता हूं कि हमारे सभी नेता 78 साल के जो बाइडेन को देख रहे होंगे जो अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं जिन्होंने बंटे हुए देश को एकजुट करने और उसकी आत्मा को बहाल करने का संकल्प लिया है."


उन्होंने यह भी कहा, "मैं आशा करता हूं कि हमारे नेता कमला हैरिस को अमेरिका की उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए देख रहे होंगे और विविधिता और बहुलता की सीख ले रहे होंगे. यह भी उम्मीद करता हूं कि भारत अपनी विविधता और बहुलता का हमेशा जश्न मनाएगा."


हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनीं
डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति और कमला देवी हैरिस ने देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. बाइडेन (78) को प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल बिल्डिंग के ‘वेस्ट फ्रंट’ में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस बार शपथ ग्रहण समारोह में कम लोगों को आमंत्रित किया गया था और नेशनल गार्ड के 25,000 से अधिक जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया.


डोनाल्ड ट्रंप, बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए और अंतिम बार राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस से विदा लेते हुए विमान से फ्लोरिडा स्थित अपने स्थायी आवास ‘मार-आ-लागो एस्टेट’ के लिए रवाना हो गए. हालांकि, निवर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस समारोह में शामिल हुए.


अमेरिका के इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने परिवार की 127 साल पुरानी बाइबिल पर हाथ रखकर पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसी बाइबिल पर हाथ रखकर उन्होंने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. शपथ ग्रहण समारोह में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, संसद के सदस्यों समेत करीब 1000 लोगों ने शिरकत की. कोविड-19 महामारी के कारण इस बार कम लोगों को आमंत्रित किया गया.


ये भी पढें-
अमेरिका में शुरू हुआ बाइडेन युग, 20 भारतीय अमेरिकी होंगे सरकार का हिस्सा

Joe Biden ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, PM Modi ने दी बधाई