Rahul Gandhi Cricket Video: हैदराबाद (Hyderabad) के पटनचेरुवु में कांग्रेस (Congress) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान वायनाड (Wayanad) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बच्चे के साथ क्रिकेट (Cricket) खेला.
राहुल ने बच्चे के साथ क्रिकेट खेलने का वीडियो (Rahul Gandhi Cricket Video) भी ट्वीट किया. उन्होंने वीडियो का इस्तेमाल टी-20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) में बुधवार (2 नवंबर) को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को पटखनी देनी वाली टीम इंडिया (Team India) को बधाई देने के लिए किया. राहुल ने ट्वीट में लिखा, ''आपने देखा कि भारत की जर्सी पहनना आपके साथ क्या करता है, यह आपको अपराजेय बनाता है. बहुत बढ़िया खेला टीम इंडिया!''
देखें वीडियो
कैसे खेले राहुल गांधी?
दरअसल, राहुल गांधी ने पदयात्रा के दौरान सड़क पर ही जिस बच्चे के साथ क्रिकेट खेला, उसने नीले रंग की टीम इंडिया वाली जर्सी पहन रखी थी. राहुल गांधी गेंदबाजी कर रहे थे और बच्चा बल्ले से हुनर दिखा रहा था. इस दौरान कुछ लोग कवर, मिड ऑफ, शॉर्ट लेग एरिया में फील्डिंग भी करते नजर आए. इस मनोरंजक मैच को देखने के लिए सुरक्षाकर्मियों के पहरे के पार चारों ओर लोगों का हुजूम था. लोग खेल का आनंद लेते हुए शोर मचा रहे थे.
राहुल गांधी ने बगैर पूरा हाथ घुमाए राइट आर्म स्पिन गेंदबाजी की. वह लेग कटर फेंक रहे थे. शुरू की कुछ गेंदों पर बच्चे ने डिफेंसिव खेला लेकिन लोगों की डिमांड पर आखिर में एक जोरदार शॉट लगाया. गेंद लोगों के सिर के ऊपर से स्ट्रेट चली गई. इसके बाद राहुल गांधी ने बल्ले पर ऑटोग्राफ दिया, थैक्यू बोला, शाबादी दी और बच्चे का माथा चूमकर यात्रा में आगे बढ़ गए.
भारत जोड़ो यात्रा का अभी इतना सफर बाकी
राहुल गांधी के वीडियो शेयर करते ही इसे देखने वालों की भीड़ लग गई. कुछ ही देर में हजारों यूजर्स ने इसे देख लिया. लोग मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि बुधवार (2 नवंबर) को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 56वां दिन है. यात्रा अब तक चार राज्यों के 16 जिलों से गुजरी है. यह फिलहाल तेलंगाना के संगारेड्डी से होकर गुजर रही है. इस यात्रा में अब तक 1,435 किलोमीटर की दूर तय कर ली गई है.
कांग्रेस पार्टी ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. यात्रा को 150 दिनों की अवधि में जम्मू-कश्मीर में जाकर पूरा होना है. इस दौरान कुल 12 राज्यों से गुजरने का लक्ष्य रखा गया है. पूरी यात्रा लगभग 3,500 किलोमीटर की है.
राहुल ने बताया कैसे आया यात्रा का खयाल
पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी प्रेस वार्ताएं भी कर रहे हैं. सोमवार (31 अक्टूबर) को तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब राहुल से पूछा गया कि भारत जोड़ो यात्रा का खयाल कैसे आया तो उन्होंने कहा, ''इस यात्रा को करने के लिए बहुत साल पहले हम लोगों ने सोचा था लेकिन कोविड के कारण इसे रोकना पड़ा.'' उन्होंने कहा कि राजनीति में आने से पहले ही इस यात्रा के बारे में सोचा था.