(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi: ‘आज समापन हैं पर अंत नहीं’, भारत जोड़ो न्याय यात्रा खत्म होने पर बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन मुंबई के धारावी में हुआ है. यहां राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
Bharat Jodo Nyay Yatra Ended: एक तरफ पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हुआ है तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का शनिवार (16 मार्च) को खत्म हो गई. रविवार को मुंबई के प्रसिद्ध शिवाजी पार्क में रैली के साथ इसका समापन हो जाएगा. इस रैली को लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. मणिपुर से शुरू हुई यह यात्रा शनिवार को मुंबई के धारावी पहुंची है.
इसके समापन पर राहुल गांधी ने कहा, "पिछली (भारत जोड़ो) यात्रा में हमने 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोली. लोगों ने मुझे बताया कि मैं चार हजार किलोमीटर पैदल चला लेकिन मैंने ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार जैसे कई क्षेत्रों को कवर नहीं किया. गांधी ने कहा, लोगों ने मुझसे कहा कि हमें एक और यात्रा शुरू करनी चाहिए. हमने अपनी दूसरी यात्रा मणिपुर से शुरू की और मुंबई में समापन हुआ."
'लड़ाई हुनर और दलालों के बीच है'
राहुल गांधी ने कहा, "यह यात्रा मुंबई में नहीं बल्कि धारावी में समाप्त हुई है. ये जो धारावी है, ये हिंदुस्तान के हुनर की राजधानी है, जिसको हम कौशल कहते हैं, हुनर कहते हैं, जिसको जुगाड़ कहा जाता है, ये उन चीजों का केंद्र है. लड़ाई हुनर और दलालों (ब्रोकर) के बीच है. कौशल और (गौतम) अडाणी के बीच है. इसलिए मैंने यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है.
'यह न्याय की लड़ाई का अंत है'
गांधी ने कहा, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज समापन है - पर यह अंत नहीं, न्याय की लड़ाई का आरंभ है! यात्रा के दौरान मैंने हर वर्ग के साथ हो रहे भयंकर अन्याय और उत्पीड़न को बहुत करीब से जाना और समझा. मैं देशवासियों की उम्मीदों भरी आंखों में छिपे छोटे-छोटे सपनों को अपने साथ लेकर जा रहा हूं. इस यात्रा से मेरा विश्वास और दृढ़ हुआ कि देश की पहली जरूरत न्याय है और हर वर्ग को समर्पित कांग्रेस के 5 न्याय ही संकटकाल से गुजर रहे भारत की संजीवनी है.
'कांग्रेस के कार्यकर्ताओं शांत मत बैठना'
राहुल गांधी ने कहा है कि आज चुनाव का बिगुल बज चुका है. कांग्रेस के सभी बब्बर शेर कार्यकर्ताओं, अब चैन से तभी बैठना, जब अन्याय का पर्याय बन चुकी इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देना.
हम जनता के जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेंगे. हमारा चुनावी अभियान भी युवाओं को रोज़गार, महिलाओं को अधिकार, किसानों को सही दाम, श्रमिकों को सम्मान और वंचितों को हिस्सेदारी की गारंटी को समर्पित होगा.