भारत जोड़ो यात्रा की राजधानी दिल्ली में हुई एंट्री, लाल किले पर राहुल गांधी की होगी जनसभा- ये है पूरा शेड्यूल
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा ने अब तक 9 राज्यों को कवर कर लिया है.
![भारत जोड़ो यात्रा की राजधानी दिल्ली में हुई एंट्री, लाल किले पर राहुल गांधी की होगी जनसभा- ये है पूरा शेड्यूल Rahul Gandhi Congress Bharat Jodo Yatra To Enter Haryana Delhi on 24th December भारत जोड़ो यात्रा की राजधानी दिल्ली में हुई एंट्री, लाल किले पर राहुल गांधी की होगी जनसभा- ये है पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/e2ba4e3231d57db490269136217165e81671846680557282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra in Delhi: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. इस बीच शनिवार को (24 दिसंबर) 108वें दिन ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से करीब 6:30 बजे दिल्ली में एंट्री कर गई है. भारत जोड़ो यात्रा करीब सुबह 10:30 बजे आश्रम चौक के पास पहुंचेगी. इसके बाद यात्रा शाम साढ़े चार बजे लाल किला पहुंचेगी.
दिल्ली कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में भाग लेने वाले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मास्क पहनकर आने का निर्देश दिया है.
लाल किले पर राहुल गांधी देंगे भाषण
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के फरीदाबाद में एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई. भारत जोड़ो यात्रा शाम 4:30 बजे लाल किले (Lal Qila) पर पहुंच रही है, जहां राहुल गांधी भाषण देंगे. राहुल गांधी की इस यात्रा में बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों और गाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है. भारत जोड़ो यात्रा में भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.
दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा का रूट
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोग दोपहर में आश्रम चौक के पास धर्मशाला में लंच और विश्राम करेंगे. इसके बाद यात्रा निजामुद्दीन, इंडिया गेट सर्किल, आईटीओ, दिल्ली कैंट, दरियागंज होते हुए लालकिला पहुंचेगी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई नेता राजघाट, वीरभूमि और शक्ति स्थल और शांति वन पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
यात्रा को लेकर निर्देश
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार की ओर से जारी सभी प्रोटकॉल का पालन करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी COVID को लेकर राजनीति कर रही है और भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उधर, दिल्ली कांग्रेस ने यात्रा में भाग लेने वाले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मास्क पहनकर आने का निर्देश जारी किया है.
7 सितंबर से शुरू हुई थी यात्रा
गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 7 सितंबर को कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई थी. यात्रा ने अब तक 9 राज्यों को कवर कर लिया है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा शामिल है. हालांकि, हरियाणा में दूसरा फेज भी होना बाकी है. कुछ दिन ब्रेक के बाद पदयात्रा 3 जनवरी 2023 को फिर से शुरू होगी. नए साल में यूपी, हरियाणा के बाद ये यात्रा फिर पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगी.
ये भी पढ़ें:
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज दिल्ली में, इन रास्तों से बचकर निकलें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)