Gujarat Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात (Gujarat) के लोगों को 8 वचन दिए हैं. उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर कहा, "बीजेपी के डबल इंजन के धोखे से बचाएंगे, प्रदेश में परिवर्तन का उत्सव मनाएंगे." राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, "500 रुपये में सिलेंडर, युवाओं को 10 लाख नौकरियां, किसानों का 3 लाख तक कर्जा माफ" करेंगे. इसी के साथ राहुल गांधी ने ये भी कहा कि वे गुजरात की जनता से किए 8 वचन निभाएंगे. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 8 वचन दिए हैं.






यहां जानिए कांग्रेस के बड़े चुनावी वादे



  • गृहणियों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में, घरेलू बिजली की 300 यूनिट मुफ्त.

  • सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी.

  • केजी से पीजी तक लड़कियों को मुफ्त एजुकेशन. राज्य में 3 हजार नए अंग्रेजी माध्यम के स्कूल जाएंगे.

  • युवाओं के लिए कांग्रेस ने 10 लाख नौकरियों का वादा. 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा.

  • कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता.

  • आधुनिक सुविधा से लैस नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे. 10 लाख तक का मुफ्त इलाज. 

  • किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. बिजली बिल भी माफ होगा.

  • ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा.

  • इंदिरा रसोई योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को केवल 8 रुपये में भोजन की गारंटी. 


कब होंगे गुजरात विधानसभा चुनाव?


चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में पहले चरण में 1 दिसंबर को और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात की सभी 182 सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. 


ये भी पढ़ें- BJP Manifesto HP Election: यूनिफॉर्म सिविल कोड, 5 नए मेडिकल कॉलेज और 8 लाख नौकरियां...BJP के संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें