नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष चुनाव लड़कर ही बनना चाहते हैं. एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी नहीं चाहते हैं कि उन्हें अलोकतांत्रिक तरीके से पार्टी अध्यक्ष चुना जाए. वह चाहते हैं कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो.
कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ते वक्त राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाया. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई बरखा शुक्ला ने तो यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी से पार्टी नहीं चल रही है तो उन्हें हट जाना चाहिए. इशारों इशारों में प्रिया दत्त, संदीप दीक्षित समेत कई अन्य नेताओं ने भी राहुल गांधी के काम के तरीके पर सवाल खड़ा किया है. शायद यही वजह है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के राहुल गांधी को अध्यक्ष बना दिये जाने के प्रस्ताव के बावजूद राहुल चाहते हैं कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ें और अगर जीतें तो ही अध्यक्ष बनें.
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा कौन? हालांकि सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी आने वाले दिनों में खुद ही पार्टी के वरिष्ठ और काबिल नेताओं से अपील भी कर सकते हैं कि वे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ें. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी की इस सोच पर वर्तमान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के तमाम दूसरे बड़े नेता क्या रूख अख्तियार करते हैं.
अध्यक्ष पद के लिए आखिर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा कौन?
ABP News Bureau
Updated at:
25 Apr 2017 04:29 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -