नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी यानी कांग्रेस कार्यसमिति का गठन कर दिया है. नई CWC से दिग्विजय सिंह, जनार्दन द्विवेदी, बीके हरिप्रसाद जैसे नेताओं की छुट्टी कर दी गई है वहीं अशोक गहलोत, सिद्धरमैया, हरीश रावत, तरुण गोगोई, ओमान चांडी, कुमारी शैलजा जैसे नेताओं की एंट्री हुई है. टीम राहुल यानी युवा नेताओं को स्थाई आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर जगह दी गई है. इनमें रणदीप सुरजेवाला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, दीपेंदर हुड्डा, कुलदीप विश्नोई अहम हैं.


नई कमिटी में 23 सदस्य, 18 स्थाई आमंत्रित सदस्य, 10 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. खास बात ये है कि कांग्रेस के फ्रंटल यानी अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख भी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. ऐसे संगठनों में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, मजदूर कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल शामिल हैं. राज्यों के स्वतंत्र प्रभारी भी CWC के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे.


बुजुर्गों और युवाओं के बीच तालमेल:-
पुरानी CWC में से सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, एके एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, अम्बिका सोनी जैसे वरिष्ठ नेता नई CWC में भी बने रहेंगे. वहीं पी चिदम्बरम, पीसी चाको को अब स्थाई आमंत्रित सदस्य के तौर पर जगह मिली है. इनमें शीला दीक्षित, जैसे बुजुर्ग नेता भी शामिल हैं तो आरपीएन सिंह, राजीव सातव, गौरव गोगोई, शक्ति सिंह गोहिल जैसे युवा भी हैं. कुल मिला कर राहुल गांधी बुजुर्ग और युवा नेतृत्व में एक संतुलन बनाने की भरपूर कोशिश की है.


महिलाओं की संख्या पर सवाल!
एक अहम बात ये भी है पार्टी ने नई CWC में मुख्यमंत्रियों को शामिल नहीं किया है. ना तो पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ना ही पुडुचेरी के CM नारायण सामी. हालांकि कैप्टन पहले भी CWC के सदस्य नहीं थे. एक दिन पहले ही महिला आरक्षण बिल को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखने वाले राहुल गांधी ने नई कार्यसमिति में स्थाई आमंत्रित और विशेष आमंत्रित सदस्यों को मिला कर 51 सदस्यों में से महिलाओं की संख्या महज 7 है. यानी लगभग 15 फीसदी!


राहुल गांधी को चार महीने लगे नई CWC बनाने में:-
पिछले साल दिसंबर में राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था. मार्च हुई अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अधिवेशन से पहले पुरानी CWC को भंग कर दिया गया था. अधिवेशन में राहुल गांधी को नई CWC चुनने के लिए अधिकृत किया गया था. तब से चार महीनों के बाद राहुल ने अपनी नई टीम यानी CWC का गठन किया है. हालांकि इस दौरान उन्होंने पार्टी में कई फेरबदल किए.


पहली बैठक 22 जुलाई को:-
कांग्रेस वर्किंग कमिटी पार्टी में फैसले लेने वाली सबसे बड़ी इकाई है. कांग्रेस संविधान के मुताबिक इसमें अध्यक्ष के अलावा 24 सदस्य होते हैं जिनमें आधे का चुनाव होता है जबकि आधे को कांगेस अध्यक्ष मनोनीत करते हैं. लेकिन मार्च में हुए कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष को पूरी CWC चुनने का अधिकार दे दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक नई CWC की पहली बैठक 22 जुलाई को होगी.


नई CWC इस प्रकार है:-
CWC सदस्य: राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अम्बिका सोनी, ओमान चांडी, तरुण गोगोई, सिद्धारमैया, आनंद शर्मा, हरीश रावत, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, दीपक बावरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीना, गाईखंगम, अशोक गहलोत


स्थाई आमंत्रित सदस्य: शीला दीक्षित, पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बालासाहेब थोराट, तारिक हामिद कर्रा, पीसी चाको, जितेंद्र सिंह, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, रणदीप सुरजेवाला, आशा कुमारी, रजनी पाटिल, राम चन्द्र खूंटिया, अनुग्रह नारायण सिंह, राजीव सातव, शक्ति सिंह गोहिल, गौरव गोगोई, ए चेल्ला कुमार


विशेष आमंत्रित सदस्य: केएच मुनियप्पा, अरुण यादव, दीपेंदर हुड्डा, जितिन प्रसाद, कुलदीप विश्नोई, अध्यक्ष ट्रेड यूनियन कांग्रेस, अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, अध्यक्ष NSUI, अध्यक्ष महिला कांग्रेस, सेवा दल प्रमुख