Rahul Gandhi Remarks On PM Modi: कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक चुनावी रैली को संबोध‍ित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम ल‍िए ब‍िना उनको पनौती बताया था. इस व‍िवाद‍ित बयान को खुद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. 


इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कांग्रेस पर पूरी तरह से हमलावर है. इसको लेकर बीजेपी नेता अलग-अलग प्रत‍िक्र‍िया जाह‍िर कर राहुल गांधी की राजनीत‍िक समझ पर सवाल खड़ा करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग भी कर रहे हैं. यह व‍िवाद‍ित बयान उस पर‍िप्रेक्ष्‍य में द‍िया गया था जब क्रिकेट व‍िश्‍व कप फाइनल मैच में ऑस्‍ट्रेल‍िया के हाथों भारत को 6 व‍िकेट से मात म‍िली. 
   
राहुल गांधी को उनकी पार्टी सीरियसली नहीं लेती- देवेंद्र फडणवीस 


राहुल गांधी की विवादित टिप्पणी पर महाराष्‍ट्र के ड‍िप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीड‍िया के सवाल पर कहा कि नरेंद्र मोदी से केवल भ्रष्‍टाचारी, दुराचारी, अनाचारी ही भयभीत हैं. उन लोगों को शायद ऐसा लग सकता है. आम आदमी के ल‍िए पीएम मोदी गरीबों के मसीहा और रक्षक है और देश को आगे ले जाने वाले प्रधानमंत्री हैं. दरअसल, वो लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं. राहुल गांधी को तो उनकी पार्टी के लोग सीरियसली नहीं लेते, देश भी सीरियसली नहीं लेता.  






इस तरह के बयानों से कांग्रेस को समाप्त करके मानेंगे राहुल- श‍िवराज स‍िंह चौहान 


मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श‍िवराज स‍िंह चौहान ने भी राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है क‍ि वो राष्ट्रीय शर्म हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में विद्वेष से इतने भरे हैं कि उन्होंने देश की हार पर प्रसन्नता व्यक्त की. जब सारी जनता की आंखों में आंसू थे और तब राहुल गांधी आनंद मना रहे थे, बुद्धि हीनता का इससे बड़ा उदाहरण दूसरा नहीं हो सकता. राहुल बाबा अपने ऐसे बयानों से कांग्रेस को समाप्त कर के मानेंगे.






ह‍िमंत ब‍िस्‍वा सरमा ने प्र‍ियंका के सहारे कांग्रेस पर साधा न‍िशाना 


असम के सीएम ह‍िमंत ब‍िस्‍वा सरमा ने राहुल के बयान का जवाब 'एक्‍स' पर प्र‍ियंका गांधी की एक चुनावी रैली का वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा- ''ये हैं असली पनौती. जब भी इस परिवार के लोग खुशी मनाते हैं, पूरे देश में क्यों मचता हैं मातम?'' वीड‍ियो में प्र‍ियंका 1983 के व‍िश्‍व कप जीत का ज‍िक्र करती हैं ज‍िस वक्‍त देश की प्रधानमंत्री इंद‍िरा गांधी थीं.  






दरबारियों को तो पनौती लगेंगे ही वो- शलभमण‍ि त्र‍िपाठी  


उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के पूर्व मीड‍िया एडवाइजर और देवर‍िया से बीजेपी व‍िधायक शलभमण‍ि त्र‍िपाठी ने सोशल मीड‍िया मंच 'एक्‍स' पर कहा, ''तुम्हें पनौती ही लगेंगे वो क्योंकि तुम्हारे राजतंत्र का सफाया कर दिया, मंत्रियों तक से जूते उठवाने वाले खुलेआम दूसरों के जूते बांधने लगे. एयरपोर्ट पर राजाओं की तरह घुसने वाले कतारों में लगने लगे. क्योंकि 2G, 3G वाले दामाद जी का राष्ट्रीय दामाद का ओहदा छिन गया.''


उन्होंने आगे लिखा, ''जमीन की दलाली की कलई खुल गई क्योंकि उस नाकाबिल शख्‍स की राजनीतिक दुकान बंद कर दी जिसे चमचों ने रंग पोत युवराज बना रखा था. तश्तरी में परोसी गई अमेठी तक जीतने की हैसियत न बची क्योंकि दादी की तरह लगने वाली दीदी की कथित पापुलैरिटी की भी पोल खुल गई. भाई तक को चुनाव न जिता सकीं जहां-जहां प्रचार किया, पार्टी साफ हो गई. आजादी के दशकों बाद तक जिस खानदान ने खुद को कामनमैन का राजा माना, आज एक कामनमैन ने देश का अगुवा बन इस खानदान को कामनमैन बना दिया. तो दरबारियों को तो पनौती लगेंगे ही वो.'' 


पहले भी अपने बयानों पर माफी मांग चुके हैं राहुल गांधी- बृजभूषण स‍िंह


बृजभूषण स‍िंह ने मी‍ड‍िया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में किसी वकील ने एफआईआर दर्ज कराने के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस के पास एक अर्जी डाली है. राहुल गांधी ब‍िना सोचे समझे बोलते हैं. इसके ल‍िए पहले उनको कोर्ट से फटकार भी पड़ी है. माफी भी मांगी है. इसके बाद भी वह मानते नहीं हैं. 


राहुल के इस बयान पर मचा है कोहराम 


राजस्‍थान रैली में राहुल ने लोगों से बात करते हुए कहा था क‍ि हमारे लड़के मैच जीत रहे थे लेकिन एक पनौती की वजह से मैच हार गए. राहुल ने यह भी कहा था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद स्टेडियम में पीएम मोदी की उपस्थिति देश की टीम के लिए दुर्भाग्य लेकर आई और वह मैच हार गई.


यह भी पढ़ें:राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पीएम मोदी को पनौती बताने वाले बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी