Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्टर कमल हासन से खास मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई. राहुल गांधी ने बातचीत से जुड़ी जानकारी ट्विटर पर भी शेयर की है. उन्होंने कमल हासन को बताया कि पश्चिमी देश चीन का कुछ नहीं कर सकते, बल्कि भारत में चीन से मुकाबला करने की क्षमता है. राहुल गांधी ने फिल्म, हे राम, खादी और भारतीय राजनीति पर भी विस्तार से बात की.






एक्टर कमल हासन ने राहुल गांधी के साथ बातचीत में महात्मा गांधी की खोज के बारे में बात की. उन्होंने रेखांकित किया, "मैंने गांधी के बारे में लगभग 24-25 साल की उम्र में अच्छे से जाना और 'हे राम' मेरा 'सॉरी' कहने का तरीका है. कमल हासन ने राहुल गांधी की "नफरत वास्तव में अंधापन और गलतफहमी है" पर कहा, "और नफरत का सबसे खराब रूप हत्या है."


तमिलनाडु से जुड़ी "भाषावाद" की धारणा को खारिज करते हुए कमल हासन ने जोर देकर कहा, "हमें अपनी भाषा पर गर्व है जैसे हर किसी को होता है. यहां तक ​​कि गैर-धार्मिक, ईश्वरविहीन लोग भी तमिल का जश्न मनाते हैं." 


'आप आंसुओं और खून से भरे पथ पर चले हैं'


कमल हासन ने राहुल को बताया, "मेरे पास आपके दादा जी एक बड़ी किताब है. जब मैंने उसे पलटा तो मुझे समझ आया कि ये जो 2800 किलोमीटर की यात्रा आपने की है ये आपके लिए कुछ भी नहीं है. आप आंसुओं और खून से भरे हुए पथ पर चले हैं. अगर मैं आपके साथ नहीं चलता तो यह उचित नहीं होता."


बता दें कि दिल्ली में जब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पहुंची तो कमल हासन ने भी यात्रा में राहुल गांधी को ज्वाइन किया था. उन्होंने राहुल गांधी के साथ दिल्ली में पदयात्रा की. कमल हासन ने बताया था कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं यहां क्यों आया हूं तो उन लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं यहां पर एक भारतीय के तौर पर आया हूं. मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर यहां आया हूं. मेरी आत्मा ने मुझे कहा कि कमल भारत तोड़ने का नहीं भारत जोड़ने का काम करो.


ये भी पढ़ें- गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक