Rahul Gandhi Convoy: 'दुर्भाग्यपूर्ण', मणिपुर पुलिस ने रोका राहुल गांधी का काफिला तो कांग्रेस बोली- पीएम चुप रहना चाहते हैं तो रहें, लेकिन...
Rahul Gandhi Convoy Stopped: राहुल गांधी इंफाल से चुराचांदपुर जा रहे थे, जहां उनका हिंसा पीड़ितों से मिलने का कार्यक्रम है, लेकिन पुलिस ने उनका काफिला रोक दिया.
![Rahul Gandhi Convoy: 'दुर्भाग्यपूर्ण', मणिपुर पुलिस ने रोका राहुल गांधी का काफिला तो कांग्रेस बोली- पीएम चुप रहना चाहते हैं तो रहें, लेकिन... rahul gandhi convoy stopped in manipur congress reacts unfortunate jairam ramesh Rahul Gandhi Convoy: 'दुर्भाग्यपूर्ण', मणिपुर पुलिस ने रोका राहुल गांधी का काफिला तो कांग्रेस बोली- पीएम चुप रहना चाहते हैं तो रहें, लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/ce6473ccc79f8bb361a1771cdb25c80a1688029007935637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Manipur Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को हिंसा की आशंका के चलते मणिपुर पुलिस ने रोक दिया. राहुल गांधी गुरुवार, 29 जून को इंफाल पहुंचने के बाद चुराचांदपुर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन बिष्णुपुर के पास पुलिस ने उनका काफिला रोक दिया. इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी को रोक रही है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार राहुल गांधी को राहत शिविरों का दौरा करने और इंफाल के बाहर लोगों से बातचीत करने से रोक रही है. उन्होंने आगे लिखा, उनकी दो दिवसीय मणिपुर यात्रा भारत जोड़ो यात्रा की भावना के अनुरूप है. प्रधानमंत्री चुप रहना या निष्क्रिय रहना चुन सकते हैं, लेकिन मणिपुरी समाज के सभी वर्गों को सुनने और उन्हें राहत देने के राहुल गांधी के प्रयासों को क्यों रोका जाए?
मणिपुर को शांति चाहिए, टकराव नहीं- मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी का काफिला रोके जाने पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है. वे राहत शिविरों में पीड़ित लोगों से मिलने और हिंसाग्रस्त राज्य में राहत पहुंचाने के लिए वहां जा रहे थे.
उन्होंने आगे लिखा, पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई है. उन्होंने राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है. अब, उनकी डबल इंजन वाली विनाशकारी सरकारें श्री राहुल गांधी की पहुंच को रोकने के लिए निरंकुश तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं.
उन्होंने कहा, ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है और सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ने वाला है. मणिपुर को शांति की जरूरत है, टकराव की नहीं.
राहुल गांधी की राहत शिविरों में जाने की योजना
इसके पहले कांग्रेस की राज्य इकाई के अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अपने दो दिवसीय दौरे पर वह नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और अन्य लोगों से भी बातचीत करेंगे. राज्य में कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘‘ इस दौरे का मकसद मणिपुर में जातीय संघर्ष से प्रभावित लोगों को सांत्वना देना है.’’ मणिपुर में इस साल मई में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से 300 से अधिक राहत शिविरों में करीब 50,000 लोग रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)