Manipur Violence: मणिपुर में क्यों रोका गया राहुल गांधी का काफिला? पुलिस ने बताया
Rahul Gandhi Convoy Stopped: राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर के चुराचांदपुर जाने से रोकने को लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई है. मणिपुर पुलिस ने अब खुद बताया कि आखिर क्यों उन्हें रोका गया था.
Rahul Gandhi Convoy Stopped In Manipur: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल मणिपुर दौरे पर हैं. गुरुवार को उनके काफिले को मणिपुर पुलिस ने चुराचांदपुर जाने से रोक दिया. अब मणिपुर पुलिस ने खुद इसके पीछे की वजह बताई है.
बिष्णुपुर के एसपी हेसनाम बलराम सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "जमीनी स्थिति को देखते हुए हमने राहुल गांधी को आगे बढ़ने से रोक दिया और उन्हें हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर की यात्रा करने की सलाह दी. जिस राजमार्ग से राहुल गांधी गुजर रहे हैं, वहां ग्रेनेड हमले की संभावना है. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते ही उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई."
#WATCH | Manipur: Bishnupur SP Heisnam Balram Singh, says, "Seeing the ground situation, we stopped him (Rahul Gandhi) from moving forward and advised him to travel to Churachandpur via helicopter. There is a possibility of a grenade attack along the highway through which VIP… pic.twitter.com/B4rBdWuTjI
— ANI (@ANI) June 29, 2023
'पीएम मोदी ने मणिपुर पर नहीं तोड़ी चुप्पी'
राहुल गांधी को रोके जाने के बाद कांग्रेस की तरफ से कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, "मणिपुर में राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया. वह राहत शिविरों में पीड़ित लोगों से मिलने और संघर्षग्रस्त राज्य में राहत पहुंचाने के लिए वहां जा रहे थे. पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई है. उन्होंने राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है."
Shri @RahulGandhi’s convoy in Manipur has been stopped by the police near Bishnupur.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 29, 2023
He is going there to meet the people suffering in relief camps and to provide a healing touch in the strife-torn state.
PM Modi has not bothered to break his silence on Manipur. He has left…
मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर आरोप
खरगे ने आरोप लगाया कि "अब डबल इंजन वाली विनाशकारी सरकारें राहुल गांधी की दयालु पहुंच को रोकने के लिए निरंकुश तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ता है. मणिपुर को शांति की जरूरत है, टकराव की नहीं."
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: 'राहुल गांधी को हेलिकॉप्टर से जाने के लिए कहा गया था, लेकिन...', काफिला रोके जाने पर बोली बीजेपी