Rahul Gandhi Defamation Case: गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए गए एक बयान से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने अंतिम अवसर देते हुए मामले में 26 जुलाई की तारीख तय की. सुल्तानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने संसद सत्र का हवाला देते हुए आखिरी मौका मांगा. 


आरोप है कि कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रचार के दौरान साल 2018 में राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था. इस टिप्पणी को लेकर कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 में एमपी/एमएलए कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से ये मामला चल रहा है. 


बेल बांड पर राहुल गांधी को दी जमानत
दिसंबर 2023 में एमपी/एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ एनबीडब्लू की कार्रवाई की थी. इसके बाद राहुल गांधी 20 फरवरी को सुल्तानपुर पहुंचे और उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया. फिर विशेष कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार के दो बेल बांड पर जमानत दे दी. 


ये भी पढ़ें- Parliament Session 2024: राहुल ने भाषण रोक अवधेश प्रसाद ने मिलाया हाथ, 'नाराज' अमित शाह ने स्पीकर से कह दी बड़ी बात