Rahul Gandhi Defamation Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (23 मार्च) को राहुल गांधी का समर्थन किया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर किए कमेंट के मामले में आज सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने दो साल की जेल की सजा सुनाई है. जिसकी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने निंदा की है. उन्होंने बीजेपी पर गुजरात और केंद्र में सत्ता होने की वजह से एक साजिश रचने का आरोप लगाया लगाया है. 


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार गैर-बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमा चलाकर उन्हें खत्म करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारे मतभेद हैं, लेकिन राहुल गांधी को इस तरह मानहानि के मुकदमे में फंसाना सही नहीं है. जनता और विपक्ष का काम सवाल पूछने का है. हम अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन फैसले से असहमत हैं.



क्या है मामला?
मामला 2019 का है जब राहुल गांधी कर्नाटक के कोलार में लोकसभा चुनाव की रैली कर रहे थे. रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि आखिर सभी चोरों के सरनेम मोदी ही क्यों होते हैं. इस कमेंट के बाद  काफी सियासी बवाल हुआ था. इसके बाद बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल के इस कमेंट को लेकर उनपर आपराधिक मानहानि मामला दर्ज करवाया था.


पूर्णेश ने कहा था कि राहुल गांधी का बयान पूरे मोदी समाज के लिए अपमानजनक है और इससे पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया गया है. कोर्ट के फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने किसी समुदाय को बदनाम करने के लिए कोई बयान नहीं दिया था. मेरा इरादा किसी को हानि या ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य सिर्फ भ्रष्टाचार को उजागर करना था.


Rahul Gandhi Defamation Case: क्या जाएगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता? मोदी सरनेम वाले मामले में नहीं मांगी माफी, दो साल की जेल के बाद बेल