Rahul Gandhi Defamation Case Highlights: अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर से मांगा मिलने का वक्त, राहुल गांधी की सदस्यता जल्द बहाल करने की है मांग

Rahul Gandhi Disqualification Issue Highlights: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी का दौर जारी है.

ABP Live Last Updated: 04 Aug 2023 10:22 PM
अधीर रंजन चौधरी ने मांगा लोकसभा स्पीकर से मिलने का वक्त

कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 'मोदी सरनेम' टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के संबंध में कल स्पीकर ओम बिरला से मिलने का समय मांगा है.  



 
दोहरेपन की पराकाष्ठा, राहुल गांधी को राहत मिलने पर असम सीएम का कांग्रेस पर निशाना

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर ट्वीट कर कहा, "दोहरेपन की पराकाष्ठा. जब आप दोषी पाए जाते हैं तो आप न्यायपालिका को गाली देते हैं और जब वही न्यायपालिका आपको जमानत दे देती है, तो आप कहते हैं कि न्याय की जीत हुई है."

न्याय की जीत हुई- एमके स्टालिन

तमिलनाडु के सीएम और डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने कहा कि न्याय की जीत हुई. मेरे भाई राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. वे वायनाड के सांसद के रूप में बरकरार रहेंगे. ये निर्णय हमारी न्यायपालिका की ताकत और लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा के महत्व में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है. 

कानून की नजर में राहुल गांधी अभी भी दोषी- एडवोकेट महेश जेठमलानी 

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 'मोदी' सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने कहा, "आज कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि पहले सुनाई गई 2 साल की सजा के लिए अपर्याप्त कारण बताए गए थे. इसमें कहा गया कि अधिकतम सजा के लिए पर्याप्त कारण बताए जाने चाहिए. हालांकि कोर्ट ने आज दोषसिद्धि पर रोक लगा दी, लेकिन कानून की नजर में वे अभी भी दोषी हैं. 'स्थगन' का अर्थ है कि दोषसिद्धि के परिणाम - जैसे अयोग्यता पर अब रोक लगा दी जाएगी क्योंकि, जैसा कि मैंने कहा, कारण पर्याप्त नहीं थे। लेकिन अब सेशन कोर्ट में अपील होगी. मजिस्ट्रेट अदालत का फैसला सजा और दोषसिद्धि दोनों के लिए सही है लेकिन 'स्टे' के कारण वह संसद में लौट सकते हैं."

राहुल गांधी को राहत मिलने पर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 'मोदी' सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "यह राहुल के लिए, परिवार के लिए बहुत खुशी का क्षण है और हमें अपने देश की न्यायिक प्रणाली पर भरोसा है. मुझे लगता है कि इस तरह के फैसले से देश की जनता खुश होगी. उन्हें अदालतों और न्यायिक प्रणाली पर अधिक विश्वास होगा कि उन पर किसी भी तरह की सरकार का दबाव नहीं है. राहुल एक मजबूत नेता बनने जा रहे हैं. वह और अधिक दृढ़ होने जा रहे हैं, वह लोगों के लिए बात कर रहे हैं...जबसे वह संसद से बाहर हैं, इस अवधि में मुझे लगता है कि वे अधिक केंद्रित हो गए हैं और वे विपक्ष के सभी नेताओं से मिल रहे हैं जो एजेंसियों और विभिन्न अन्य मुद्दों के कारण बहुत दबाव से गुजर रहे हैं. INDIA गठबंधन इससे बहुत मजबूत होगा."

सुप्रीम कोर्ट के आदेश में बहुत गंभीर त्रुटियों पर ध्यान दिया गया- मनु सिंघवी

राहुल गांधी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता मनु सिंघवी ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक वैध निर्णय है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश में बहुत गंभीर त्रुटियों पर ध्यान दिया गया है. आपने अधिकतम दो साल की सजा दी, आपने कोई कारण नहीं बताया कि यह एक साल की सजा क्यों नहीं हो सकती और छह महीने?" 

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होनी चाहिए- डीएमके

तमिलनाडु डीएमके के संयुक्त सचिव और प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने कहा, "राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल की जानी चाहिए, उम्मीद है कि वह अविश्वास प्रस्ताव में मौजूद रहेंगे और इस पर बोलेंगे. यह इंडिया, INDIA गठबंधन के लिए एक झटका है." 

यह एक स्वागत योग्य निर्णय है- प्रियंका चतुर्वेदी 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत मिलने पर शिवसेना (UTB) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जिस तरह से न्याय दिया गया है, वह एक महत्वपूर्ण न्याय है. यह एक स्वागत योग्य निर्णय है. अब जब अगले सप्ताह अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा, तो हमें उम्मीद है कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो जाएगी और वह वायनाड से सांसद के तौर पर संसद में बोल सकेंगे. उन्हें उसी तेजी से बहाल किया जाना चाहिए जिस तेजी से स्पीकर ने उन्हें अयोग्य ठहराया था.''

बैठक के बाद कांग्रेस मुख्यालय से निकले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद एआईसीसी मुख्यालय से निकल गए हैं. 



 
'बीजेपी की नकारात्मक राजनीति...', राहुल गांधी पर आए फैसले को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव
सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है. बीजेपी की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए." 
कोर्ट ने दिया राहुल गांधी को न्याय- राबड़ी देवी 

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, "यह लोकतंत्र की जीत है. अदालत ने राहुल गांधी को न्याय दिया है."

सुप्रीम कोर्ट में नहीं मांगी, तो अब सदन में मांग लेना माफी- निरहुआ

बीजेपी नेता और सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा, ''जब भी कोई संसद सदस्य चुना जाता है तो देश की जनता चाहती है कि वो सदन में भाग लें और नियम-कानूनों पर चर्चा करें. अगर वो आएंगे तो अच्छा है. वहां (सुप्रीम कोर्ट) माफी नहीं मांग रहे हैं तो यहां सदन में मांग लेना, क्योंकि किसी जाति, धर्म, संप्रदाय के बारे में कुछ गलत कह दिया तो माफी मांग लीजिए. लोग माफ कर देंगे.''

SC ने राहुल पर नरमी दिखाते हुए सजा पर रोक जरूर लगाई है- बीजेपी

सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता पर नरमी दिखाते हुए सजा पर रोक जरूर लगाई है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उनको निर्दोष करार दे दिया है."

न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास हुआ मजबूत- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के हक में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, "मैं राहुल गांधी के खिलाफ अन्यायपूर्ण मानहानि मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप का स्वागत करता हूं. यह भारतीय लोकतंत्र और न्यायिक प्रणाली में लोगों के विश्वास को मजबूत करता है. उन्हें और वायनाड के लोगों को बधाई."

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ममता बनर्जी ने जताई खुशी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्वीट कर कहा, "मैं राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के फैसले से खुश हूं. ये हमारी मातृभूमि के लिए एकजुट होकर लड़ने और जीतने के इंडिया गठबंधन के संकल्प को और मजबूत करेगा, न्यायपालिका की जीत है." इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों ने भी कोर्ट के फैसला का स्वागत किया है." 

जनता के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है. मुझे अपना लक्ष्य पता है, मैं जानता हूं मुझे क्या करना है. जिन्होंने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए सभी का धन्यवाद."

राहुल गांधी की ही नहीं आम लोगों की जीत- मल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये केवल राहुल गांधी नहीं आम लोगों की जीत है. एक व्यक्ति जो सच्चाई के लिए और देश हित के लिए लड़ता है. मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ता है, भारत जोड़ो यात्रा में मिले लोगों की, सबकी दुआ से ये जीत मिली है. राहुल गांधी जी सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किमी से ज्यादा चलकर सभी वर्ग के लोगों से मिले हैं, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं. 

सच्चाई की जीत होती- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कहा कि सच्चाई की जीत होती है.  


देखते हैं कितनी देर में बहाल होती है सदस्यता- मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब निचली अदालत का फैसला आया तो उनकी जल्द ही सदस्यता रद्द कर दी गई. अब देखते हैं कितनी देर में सदस्यता बहाल होती है.

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, कांग्रेस ने कहा- सारे लोग खुश हैं

कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल मौजूद हैं. खरगे ने कहा कि सत्यमेव जयते. सारे लोग खुश हैं.

यह न्याय और सच्चाई की जीत- एके एंटनी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी का कहना है, "भारत की सर्वोच्च अदालत के इस ऐतिहासिक फैसले ने सुप्रीम कोर्ट की प्रतिष्ठा बढ़ा दी है. यह न्याय और सच्चाई की जीत है."

प्रियंका ने राहुल गांधी को अपने हाथों से खिलाया लड्डू

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में खुशी की लहर है. प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में राहत मिलने पर अपने हाथों से लड्डू खिलाया. 

तमिलनाडु कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने AICC मुख्यालय में तमिलनाडु कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. 

आगे-आगे देखिए, राहुल गांधी 'बाजीगर' बनेंगे- पवन खेड़ा

'मोदी सरनेम' टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की तरण से रोक लगाए जाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हम ऊर्जा से भरे हुए हैं. हमें न्याय की उम्मीद थी और न्याय हुआ. आगे-आगे देखिए, राहुल गांधी 'बाजीगर' बनेंगे. सत्य की जीत होगी. आज न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है."

'सुप्रीम' राहत के बाद सामने आया राहुल गांधी का रिएक्शन

'सुप्रीम' राहत मिलने के बाद अब राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, "चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा. भारत के विचार की रक्षा करें."

कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल

सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद कांग्रेस दफ्तर में खुशी का माहौल है. राहुल गांधी के कांग्रेस दफ्तर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाए और पटाखे फोड़े. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे कांग्रेस मुख्यालय

सुप्रीम कोर्ट से 'मोदी सरनेम' मामले में राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं. उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी नजर आईं. हालांकि, वह एक बैठक के लिए कांग्रेस दफ्तर पहुंचे हैं. इस बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. 

भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने मनाया जश्न 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की खुशी में भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोनू सक्सेना के नेतृत्व ढोल की थाप पर कांग्रेसी नेता जमकर थिरके. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है.

पूरे देश और दुनिया की नजर अब स्पीकर पर- केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा, "अब स्पीकर को फैसला लेना है. पूरे देश और दुनिया की नजर अब स्पीकर पर है. राहुल गांधी की सदस्यता को निरस्त करने के फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. लोकसभा में हमारे विपक्ष के नेता फैसले की कॉपी के साथ अध्यक्ष से आधिकारिक तौर पर अनुरोध करेंगे."


 

शेर फिर से सदन में दहाड़ेगा- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में ये भी कहा है कि 162 साल के IPC में पहली बार किसी व्यक्ति को 2 साल की सजा मिली जिससे उसकी सदस्यता चली जाए. हम उत्साहित हैं क्योंकि शेर फिर से सदन में दहाड़ेगा." 

सुप्रीम कोर्ट को जाता है श्रेय- गुलाम नबी आजाद

मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से रोक लगाने पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा ''इसका श्रेय सुप्रीम कोर्ट को जाता है.''

यह सच्चाई और न्याय की जीत- अशोक गहलोत 

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राहुल गांधी पर मानहानि के मुकदमे में सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है. यह सच्चाई और न्याय की जीत है."

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया फैसले का स्वागत 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो. राहुल गांधी जी की सजा पर रोक का सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है. सत्यमेव जयते! यह INDIA की जीत है."

कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे- शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी 

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने कहा कि वह कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे.

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत 

कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, "यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है. सत्यमेव जयते-जय हिंद."

राहुल गांधी की अयोग्यता रद्द की जानी चाहिए- अधीर रंजन चौधरी 

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट का फैसला कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बड़ी राहत है. राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज विफल हो गई है. हमने स्पीकर से मुलाकात की और संसद में यह मुद्दा उठाया कि राहुल गांधी को संसद में अनुमति दी जानी चाहिए. राहुल गांधी की अयोग्यता रद्द की जानी चाहिए. मैं स्पीकर को पत्र भी लिखूंगा."

सूर्य, चंद्रमा और सत्य कभी किसी से नहीं छुप सकते- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर गौतम बुद्ध का एक कोट ट्वीट करते हुए कहा, "तीन चीजें ज्यादा देर तक छुप नहीं सकतीं सूर्य, चंद्रमा और सत्य. सुप्रीम कोर्ट को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद. सत्यमेव जयते."

कांग्रेस कार्यालय के बाहर मनाया गया जश्न 

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद कांग्रेस कार्यालय (AICC) में जश्न मनाया गया.





न्याय मिल गया, लोकतंत्र की जीत हुई- मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, "सत्य की ही जीत होती है. हम राहुल गांधी को राहत देने वाले माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं. न्याय मिल गया है. लोकतंत्र की जीत हुई है. संविधान को बरकरार रखा गया है. राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की साजिशपूर्ण प्रताड़ना पूरी तरह से उजागर हो गई है. उनके लिए विपक्षी नेताओं को दुर्भावनापूर्ण निशाना बनाना बंद करने का समय आ गया है. अब समय आ गया है कि वे लोगों की तरफ से दिए गए जनादेश का सम्मान करें और देश पर शासन करना शुरू करें, जिसमें वे पिछले 10 वर्षों में बुरी तरह विफल रहे हैं."

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले रणदीप सुरजेवाला

"बधाई हो इंडिया, INDIA आज न्याय की चौखट पर सच्चाई की ताकत से करोड़ों देशवासियों के हौसलों और उम्मीदों की जीत हुई. 'डरपोक तानाशाह' की लाख कोशिशों और साजिशों के बावजूद, देश के लोकतंत्र और संविधान के सच्चे रखवाले की जीत हुई. बीजेपी के झूठ, लूट, नफरत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ. लगातार देश की आवाज बनकर गूंजने वाले राहुल गांधी अब फिर से संसद में भी सच को बुलंद करेंगे."


उन्होंने कहा, "जो ये सोचते थे कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता छीनकर और खुद संसद से भागकर, देश की आवाज दबा देंगे उनके लिए एक बड़ा सबक है. अंधेरा लाख घना हो, सूरज की रौशनी को रोक नहीं सकता ! हर अंधेरे से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी!"

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

मोदी सरनेम केस के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (4 अगस्त) को अपना फैसला सुनाते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी है. अब उनकी संसद सदस्यता भी बहाल हो जाएगी. 

बैकग्राउंड

Rahul Gandhi Defamation Case Highlights: सुप्रीम कोर्ट ने 'मोदी' सरनेम पर की गई टिप्पणी को लेकर मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने शुक्रवार (4 अगस्त) को इस मामले में फैसला सुनाते हुए राहुल की सजा पर रोक लगा दी है. यह आदेश उन्हें संसद में लौटने और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने की अनुमति देगा. 


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बधाई हो इंडिया, INDIA आज न्याय की चौखट पर सच्चाई की ताकत से करोड़ों देशवासियों के हौसलों और उम्मीदों की जीत हुई. 'डरपोक तानाशाह' की लाख कोशिशों और साजिशों के बावजूद, देश के लोकतंत्र और संविधान के सच्चे रखवाले की जीत हुई. बीजेपी के झूठ, लूट, नफरत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ. लगातार देश की आवाज बनकर गूंजने वाले राहुल गांधी अब फिर से संसद में भी सच को बुलंद करेंगे."


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.