Rahul Gandhi Defamation Case: मोदी सरनेम को लेकर मानहानि मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया. कांग्रेस की ओर से इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की बात सामने आई है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है.


मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार (7 जुलाई) को ट्वीट करते हुए कहा, ''राहुल गांधी ने हमेशा सच की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेंगे. सच यह है कि ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल "भाई", विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे भगोड़े, मोदी सरकार के निगरानी में जनता के पैसे लेकर, संदिग्ध रूप से विदेश पहुंच गए.''


बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने उनको तो आज़ाद कर दिया, पर झूठ की चालें चल, एक राजनैतिक साज़िश के तहत,  राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा कर, संसद से निलंबित करा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में पहले भ्रष्टाचारी बाहर भागते हैं और दूसरी तरफ़ मोदी जी की पार्टी भष्टाचार के आरोपित लोगों को बीजेपी के "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत वॉशिंग मशीन में धोकर, सत्ता हथियाने का खेल खेलती हैं.


उन्होंने कहा कि देश अब मोदी जी की भष्टाचार पर दोहरी नीति बड़ी गहराई से जान चुका है. खरगे ने कहा, ''कांग्रेस का कोई भी नेता, हमारा कोई भी कार्यकर्ता, इस राजनैतिक साज़िश से नहीं डरता. हम राजनैतिक लड़ाई और क़ानूनी लड़ाई, दोनों लड़ेंगे. सत्यमेव जयते.''


सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरनेम के आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराने वाले फैसले को बरकरार रखने के गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''हमारे सामने एक और विकल्प है... सुप्रीम कोर्ट. चलिए देखते हैं. कांग्रेस पार्टी यह विकल्प भी अपनाएगी.''


वेणुगोपाल के बयान देने से कुछ ही देर पहले गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि के फैसले पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि निचली अदालत का कांग्रेस नेता को दोषी ठहराने का आदेश ''न्यायसंगत, उचित और वैध'' है.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra NCP Crisis: 'उद्धव और राज ठाकरे हैं भाई, कभी भी कर सकते हैं बात', संजय राउत का बड़ा दावा, कहा- शिंदे खेमे के लोग...