Defamation Case: 'मैं भी मोदी हूं, मैंने भी अपमानित महसूस किया', राहुल गांधी को 2 साल की सजा पर बोले BJP सांसद
Rahul Gandhi को मानहानि के मामले में दोषी करार ठहराए जाने पर बीजेपी ने खुशी जाहिर की है. बीजेपी का कहना है कि अगर वो अपमान करेंगे तो कार्रवाई होगी ही.
Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मानहानि के मामले में गुजरात की एक अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट के फैसले पर जहां कांग्रेस (Congress) नेताओं में गुस्सा है. वहीं बीजेपी (BJP) ने इसका स्वागत किया है. बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने 'मोदी उपनाम' मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देने के फैसले पर खुशी जाहिर की.
राहुल गांधी ने साल 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक जनसभा में कहा था, "क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है." उनकी इस टिप्पणी पर सूरत में बीजेपी विधायक ने केस दर्ज किया, जिसमें गुरुवार (23 मार्च) को फैसला आया है. इस पर सुशील मोदी ने एनडीटीवी से कहा, "मैं अदालत के फैसले का स्वागत करता हूं. मैं भी मोदी हूं. राहुल गांधी की टिप्पणी से मैंने भी अपमानित महसूस किया है."
'लगता है राहुल गांधी को जेल जाना पड़ेगा'
बिहार से राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन्होंने भी पटना में कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उन्होंने कहा, "मैंने पटना में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है. मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा." साथ ही एक अन्य बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने दावा किया कि गांधी विभिन्न अदालतों में कई मामलों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "लगता है राहुल गांधी को एक बार जेल जाना पड़ेगा."
मोदी समुदाय के अपमान का आरोप
बता दें कि बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. राहुल गांधी पर 'मोदी समुदाय' का अपमान करने का आरोप लगा था. कोर्ट ने मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. हालांकि, सजा मिलते ही राहुल गांधी को जमानत भी मिल गई. साथ ही, 30 दिनों तक सजा पर रोक लगा दी गई.
कांग्रेस में रोष
सूरत की अदालत के फैसले पर कांग्रेस नेताओं में रोष है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आज न्यायपालिक दबाव में है. राहुल गांधी की जो टिप्पणी है, ऐसी राजनीतिक टिप्पणी चलती रहती हैं. ऐसी टिप्पणियां अटल जी ने, आडवाणी जी ने पता नहीं कितनी की होंगी, लेकिन पहले इस तरह से मामला दर्ज नहीं होता था.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "उन्हें ज़मानत मिल गई है. ये (BJP) लोग पहले जज को बदलते गए, हमें अंदाजा लग रहा था, लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं. कानून के तहत ही हम लड़ेंगे." वहीं राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि "मेरे भाई न कभी डरे हैं और न डरेंगे. सच के लिए आवाज उठात रहेंगे."
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Defamation Case: 'हमारे बीच मतभेद हैं लेकिन...', राहुल गांधी की सजा के एलान पर अरविंद केजरीवाल