Beti Bachao: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को गुजरात दंगों (Gujarat Riots) की पीड़िता बिलकिस बानो (Bilkis Bano) के लिए न्याय की मांग करते हुए आरोप लगाया कि बेटी बचाओ जैसे खोखले नारे देने वाले लोग बलात्कारियों (Rapist) को बचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज सवाल देश की महिलाओं के सम्मान (Women Pride) का है. बिलकिस बानो को न्याय दो.
बिलकिस बानो रेप केस मामले में 11 दोषियों की रिहाई के बाद गुजरात सरकार और बीजेपी दोनों घिरे हुए नजर आ रहे हैं. दोषियों की रिहाई पर विपक्षी पार्टियां बीजेपी की आलोचना कर रही हैं. इसी बीच कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावर हो गई है और बिलकिस बानो को न्याय देने की मांग कर रही है. इसी मामले को लेकर राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया और कहा कि देश की महिलाओं के सम्मान का सवाल है. बिलकिस बानो को न्याय दो.
गुजरात सरकार को नोटिस
बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. अब इस मामले की सुनवाई 2 हफ्ते बाद की जाएगी. इस दौरान कोर्ट ने दोषियों को भी पक्ष बनाने का निर्देश जारी किया है. सामाजिक कार्यकर्ता सुभाषिनी अली समेत 4 लोगों ने मामले के 11 दोषियों को रिहा करने के गुजरात सरकार के आदेश को रद्द करने की मांग की है.
गुजरात दंगों के दौरान हुआ बलात्कार
साल 2002 में गुजरात दंगों (Gujarat Riots) के दौरान दाहोद (Dahod) जिले के रंधिकपुर (Randhikpur) गांव की बिलकिस बानो (Bilkis Bano) अपने परिवार के 16 सदस्यों के साथ भागकर पास के ही गांव छापरवाड़ (Chaparvada) के खेतों में छिप गई थी. 3 मार्च 2002 को वहां 20 से अधिक दंगाइयों ने हमला बोल दिया और 5 महीने की गर्भवती बिलकिस समेत कुछ अन्य महिलाओं के साथ बलात्कार (Rape) किया. इसके अलावा बिलकिस की 3 साल की बेटी समेत 7 लोगों की हत्या (Murder) कर दी गई. इस मामले में 21 जनवरी 2008 को 11 लोगों को उम्र कैद की सजा दी गई.
ये भी पढ़ें: बिलकिस बानो केस : 11 दोषियों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार को नोटिस, 2 हफ्ते में मांगा जवाब
ये भी पढ़ें: Bilkis Bano: बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई पर कांग्रेस का सरकार पर वार, बोली- वो खामोश हैं, देख रहा है देश