नई दिल्लीः राफेल सौदे पर कांग्रेस-बीजेपी की जंग जारी है और वित्त मंत्री अरुण जेटली के राहुल गांधी पर हमलावर होने के बाद राहुल गांधी ने फिर से पीएम नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली के खिलाफ करारा वार किया है. राहुल गांधी ने आज ट्वीट के जरिए अरुण जेटली पर निशाना साधा और पीएम मोदी पर फिर एक बड़ा हमला कर दिया.

राहुल गांधी ने शाम 4 बजकर 18 मिनट पर एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि श्रीमान जेटली की खासियत 'दो सच; या फिर झूठ को अपने हिसाब से घुमा देते हैं. अब वक्त आ गया है कि रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री झूठ बोलना बंद करें और राफेल स्कैम की जेपीसी की निष्पक्ष जांच करवा कर सच्चाई सामने लाएं.


अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने द टेलीग्राफ अखबार का एक पेज भी शेयर किया है. इसमें पीएम मोदी फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद से गले मिलते दिख रहे हैं और साथ ही फ्रेंच में हेडलाइन लिखी है जिसका हिंदी तर्जुमा दिया गया है कि अब जोकर कौन है?

जाहिर तौर पर राफेल सौदे पर मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका कांग्रेस छोड़ना नहीं चाहती और इसी वजह से दोनों पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. कल राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री को सामने आकर जवाब देना चाहिए वर्ना देश की जनता के दिमाग में घुस गया है कि देश का चौकीदार चोर है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री ने डील बदलकर एचएएल से ये करार लेकर अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को दिला दिया और लोगों की जेब से पैसा निकालकर अंबानी की जेब में डाल दिया.

इसके बाद आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सामने आकर समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पहले कैसे पता चला कि राफेल पर फ्रांस से बयान आने वाला है? वित्तमंत्री ने ये भी कहा कि जब कांग्रेस के नेता खुद ओलांद पर एक प्राइवेट कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप लगा चुके हैं तो फिर उनके बयान को कैसे मान सकती है?

हालांकि इसके बाद आज कांग्रेस ने फिर एक प्रेस कॉन्फेंस में सवाल किया कि प्रधानमंत्री इन सब पर मौन क्यों हैं? उनसे राफेल सौदे पर जो सवाल किए जा रहे हैं उसपर दूसरे मंत्री बयान दे रहे हैं लेकिन खुद पीएम सामने आकर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.
राफेल डील: जेटली की सफाई पर कांग्रेस का पलटवार, 'आरोप सीधे PM मोदी पर, तो वो मौन क्यों?'

राफेल डील: जेटली का राहुल पर पलटवार, कहा- पहले से कैसे पता था कि फ्रांस से बयान आने वाला है?

राफेल डीलः राहुल गांधी का पीएम मोदी पर करारा वार, जनता जान गई है कि देश का 'चौकीदार' चोर है

राफेल विवाद: एक बयान और देश की सियासत में भूचाल, पिछले कुछ घंटों की वो कहानी जो सबको झकझोर रही है