(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राज्यसभा उपसभापति चुनाव: राहुल गांधी की इस 'गलती' ने विपक्ष के तीन वोट कम कर दिए
दरअसल आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के सामने शर्त रखी थी कि राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से अरविंद केजरीवाल को फोन करें.
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आज होने वाले राज्यसभा उपसभापति चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की एक शर्त नहीं मानी इसलिए अब केजरीवाल की पार्टी वोटिंग का बहिस्कार करेगी. दरअसल आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के सामने शर्त रखी थी कि राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से अरविंद केजरीवाल को फोन करें. वहीं विपक्ष के उम्मीदवार और कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि अरविंद केजरीवाल से हमने बात नहीं की. हमारे नेताओं ने बात की है, संसद के फ्लोर पर सब साफ हो जाएगा.
इसके उलट जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल को फोन किया और एनडीए उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा. हालांकि केजरीवाल ने नीतीश को यह कहकर मना कर दिया कि एनडीए उम्मीदवार को बीजेपी का समर्थन है इसलिए हरिवंश को वोट नहीं दे सकते. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने अरपविंद केजरीवाल को वोटिंग बॉयकॉट के लिए अरविंद केजरीवाल को मना लिया है.
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने अपनी पार्टी की स्थिति साफ करते हुए कहा कि जेडीयू उम्मीदवार को समर्थन देना संभव नहीं है, जेडीयू का केंद्र में बीजेपी के साथ गठबंधन है. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के लिए समर्थन नहीं मांगा है, इसलिए पार्टी के पास बॉयकॉट के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता. संजय सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को गले लगा सकते हैं तो अपनी पार्टी के समर्थन के लिए अरविंद केजरीवाल को फोन क्यों नहीं कर सकते, जो तीन सांसदों के नेता हैं.