बीजेपी और कांग्रेस अलग कैसे? IIT मद्रास के छात्र ने पूछा सवाल तो राहुल गांधी ने दिया ये जवाब
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कांग्रेस और भाजपा के दृष्टिकोण में अंतर बताते हुए कहा कि कांग्रेस समावेशी विकास की पक्षधर है जबकि भाजपा "ट्रिपल-डाउन" विकास में विश्वास करती है.
Congress Vs BJP: कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (4 जनवरी) को IIT मद्रास के छात्रों से संवाद करते हुए कांग्रेस और भाजपा के दृष्टिकोण में अंतर को स्पष्ट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि संसाधनों का वितरण ज्यादा न्यायसंगत तरीके से किया जाना चाहिए और विकास ज्यादा व्यापक और समावेशी होना चाहिए. वहीं भाजपा का दृष्टिकोण "ट्रिपल-डाउन" विकास पर आधारित है जिसका अर्थ है कि विकास के लाभ सबसे ऊपर के वर्गों से होते हुए नीचे तक पहुंचते हैं.
राहुल गांधी ने भाजपा के विकास दृष्टिकोण पर टिप्पणी करते हुए कहा "भाजपा का विश्वास 'ट्रिपल-डाउन' विकास में है." उनका कहना था कि ये तरीका समाज में असमानताओं को बढ़ाता है जबकि कांग्रेस का उद्देश्य समाज को ज्यादा समरस और सौहार्दपूर्ण बनाना है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि समाज में कम संघर्ष होगा और लोग एक दूसरे से बेहतर तरीके से जुड़ेंगे तो यह देश के लिए भी फायदेमंद होगा.
अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों के संदर्भ में भी अपनी बात रखी और कहा कि दोनों पार्टियों के दृष्टिकोण में कुछ भिन्नताएं हो सकती हैं, लेकिन उनके रिश्ते दूसरे देशों के साथ समान ही होंगे. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकारों को गुणवत्ता वाली शिक्षा पर ज्यादा खर्च करना चाहिए जिसे वे निजीकरण और वित्तीय प्रोत्साहनों के माध्यम से हासिल नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और समानता को सुनिश्चित करने के लिए सरकारों को इसमें सीधे तौर पर निवेश करना होगा ताकि हर नागरिक को उच्च गुणवत्ता की समान और समावेशी शिक्षा मिल सके. यह निवेश न सिर्फ शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाएगा बल्कि सभी वर्गों के बीच समान अवसर भी पैदा करेगा.
राहुल गांधी का शिक्षा के महत्व पर नजरिया
राहुल गांधी ने शिक्षा की परिभाषा पर चर्चा करते हुए कहा कि इस संवाद में छात्रों को ट्रेडिशनल करियर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर या वकील बनने के अलावा बाकी रास्तों को अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि भारत को एक सच्चे वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने के लिए रिसर्च, इनोवेशन और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना जरूरी है.
राहुल गांधी ने बच्चों को इनोवेशन के लिए प्रेरित करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि असली इनोवेशन तब होता है जब बच्चे अपने स्किल को व्यावसायिक रूप से इस्लेमाल करते हैं. उन्होंने ये भी कहा "अगर हम रिसर्च और विकास में पैसा लगा रहे हैं, लेकिन उत्पादन पर काम नहीं कर रहे हैं तो वह सिर्फ एक खर्च होगा.