Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर निशाने तेज़ कर दिए हैं. बीते दिन कांग्रेस राहुल गांधी ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की तुलना पीएम मोदी से करते हुए आरोप लगाया था कि दोनों जनता को किए वादे को पूरा नहीं करते हैं. इस बीच मंगलवार (14 जनवरी 2025) को कांग्रेस सूत्र ने बताया कि केजरीवाल की 'नाकामियों' का पर्दाफाश करने को लेकर राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस नेताओं को निर्देश जारी किया है.
सूत्र के मुताबिक, राहुल गांधी ने सभी उम्मीदवार और कांग्रेस नेताओं से अरविंद केजरीवाल पर खुल कर हमले करने की बात कही है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गंभीर नजर आना चाहती है.
राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के सियासी आरोप
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगभग 7 महीने पहले इंडिया गठबंधन तले एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही है. लेकिन कभी साथ-साथ रहने वाली पार्टियां हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान अपने रास्ते अलग कर लेती है. बीते दिन यानी सोमवार (13 जनवरी 2025) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधा.
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, "केजरीवाल जी आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा. अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है. लोग बीमार रहते हैं. लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जैसे मोदी जी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल करते हैं. इन दोनों में कोई फर्क नहीं है."
जातिगत जनगणना पर मुंह से नहीं निकलता शब्द: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा, "जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो नरेंद्र मोदी जी और केजरीवाल जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों चाहते हैं, देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और माइनॉरिटीज को भागीदारी न मिले."
केजरीवाल का पलटवार
इस बयान के कुछ वक्त के बाद ही केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट लिख कर कहा, "आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं. पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है."