कोरोना वायरस: राहुल गांधी ने स्वास्थ्य और सामाजिक विज्ञान के विशेषज्ञों से चर्चा की, आज होगा प्रसारण
राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य और सामाजिक विज्ञान के विशेषज्ञों से चर्चा की.इस चर्चा का प्रसारण कांग्रेस के सोशल मीडिया चैनल पर आज किया जाएगा.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संकट से निपटने के तरीकों को लेकर अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य से जुड़े प्रमुख विशेषज्ञों से चर्चा की. इस श्रृंखला में मंगलवार को जन स्वास्थ्य पेशेवर आशीष झा और स्वीडिश महामारी विशेषज्ञ जोहान गिसेके से बातचीत की.
ये बातचीत राहुल गांधी की कोरोना संकट श्रृंखला की तीसरी कड़ी का आधार है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बातचीत का प्रसारण कांग्रेस के सोशल मीडिया चैनल पर आज (बुधवार) सुबह किया जाएगा. पिछली श्रृंखला में राहुल गांधी ने दुनिया के प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से बातचीत की थी.
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
बता दें कि कोरोना वायरस दुनियाभर में अपने पैर पसार चुका है. दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 91,940 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 4,055 का इजाफा हो गया. जबकि इससे एक दिन पहले 3,096 लोगों की मौत हुई थी.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 56 से ज्यादा लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 51 हजार 668 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 24 लाख 26 हजार 560 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 74 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 42 लाख है.
ये भी पढ़ें-
पंजाब में बीज घोटाले का बड़ा खुलासा, मंत्री सुखजिंदर रंधावा के करीबी ने ₹70 वाली बीज ₹200 में बेची