Shashi Tharoor On Rahul Gandhi Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के मामले में पार्टी सत्ताधारी दल बीजेपी पर हमलावर है. देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले और आने वाले समय में भी इसके शांत होने के संकेत नहीं दिख रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्हें एक उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है.
उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद की किरण इसलिए दिखाई दे रही है क्योंकि इसने एक अभूतपूर्व विपक्षी एकता को दिखाया है. अंग्रेजी समाचार चैनल एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हर राज्य में क्षेत्रीय दलों के सामने कांग्रेस को एक विरोधी पार्टी के रूप में जाना जाता है, लेकिन ऐसे समय में असल में वो हमारे साथ खड़े हैं.”
क्या बोले शशि थरूर?
उन्होंने कहा, “हमने देखा है दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, बंगाल में ममता बनर्जी, हैदराबाद में के चंद्रशेखर राव ने राहुल गांधी का समर्थन किया है. ये सभी बीते समय में कभी भी कांग्रेस के साथ नहीं रहे लेकिन ऐसे में समय वो हमारे साथ हैं.” उन्होंने आगे कहा कि ये बीजेपी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आई है.
बीजेपी के ओबीसी राजनीति पर थरूर
वहीं बीजेपी की ओबीसी पॉलिटिक्स पर शशि थरूर ने कहा, “ये कहना कि वो पिछड़े वर्ग से हैं... और ये टिप्पणी करना कि ओबीसी पर हमला हुआ है. ये बेहद ही हास्यास्पद है क्योंकि ललित मोदी पिछड़े हैं और न नीरव मोदी पिछड़े हैं. वो अपने विदेश में एक विलासिता भरा जीवन जी रहे हैं. राहुल गांधी तो खासतौर पर इन लोगों के बारे में बता रहे थे.” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वाले मामले में हमारी एक मजबूत टीम लगी हुई है और याचिकाकर्ता ने जो केस किया है वो इतना मजबूत नहीं है.