Rahul Gandhi House: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद उनको घर खाली करने का नोटिस भी दे दिया गया है. अब राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना होगा. ऐसे में उन्हें घर की पेशकश की जा रही है. पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐसी पेशकश की थी और अब तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद रेवंत रेड्डी ने भी अपना घर ऑफर किया है.


उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, “राहुल भैया, मेरा घर...आपका घर. मैं अपने घर में आपका स्वागत करता हूं. हम परिवार हैं, यह आपका भी घर है.” इससे पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल को ऑफर करते हुए कहा, “वो लोग (बीजेपी) उनको (राहुल गांधी) कमजोर करने की पूरी कोशिश करेंगे. वह अपनी मां के यहां जाकर रह सकते हैं या फिर हमारे पास आएंगे तो हम अपने घर में जगह देंगे. ऐसा बहुत बार हुआ है कि हम 3-4 महीने बिना घर के रहे हैं.”


सरकार पर कांग्रेस कड़क


वहीं, कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, “क्या राहुल गांधी ने कहा कि वह घर खाली नहीं करेंगे?” मैं 29 जून से सांसद हूं और मुझे 9 महीने से घर नहीं मिला है. जिस व्यक्ति की सदस्यता चंद दिन पहले गई उसे घर खाली करने का नोटिस आ गया. मंत्री महोदया आपने कितने लोगों को 2-3 सालों के लिए घर दिए हुए हैं.”










राहुल गांधी ने क्या कहा?


राहुल गांधी ने 12, तुगलक लेन स्थित बंगले को खाली करने के संबंध में 27 मार्च, 2023 को मिले पत्र के लिए सचिवालय का आभार जताते हुए कहा, ‘‘पिछले चार कार्यकाल से लोकसभा सदस्य होने के नाते, यह जनता का जनादेश है, जिसके प्रति मैं यहां बिताये समय की सुखद स्मृतियों का ऋणी हूं.’’ नोटिस भेजने वाली लोकसभा सचिवालय की एमएस शाखा को लिखे पत्र में राहुल ने कहा कि अपने अधिकारों को सुरक्षित रखते हुए वह सचिवालय के पत्र में दिए गए विवरण का पालन करेंगे.


ये भी पढ़ें: पूर्व पीएम को सड़क पर रखना पड़ा था सामान; जानिए लुटियंस दिल्ली में कब-कब हुई बंगलों पर सियासत?