Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सांसदी छिनने के बाद बड़ी लड़ाई की तैयारी में कांग्रेस, दिल्ली में बुलाई बैठक
Rahul Gandhi Disqualified: सूरत की अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी चली गई है. इसे लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक बुलाई गई है.
Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने के बाद कांग्रेस बड़ी लड़ाई की तैयारी कर रही है. पार्टी ने शुक्रवार शाम 6 बजे पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. इसमें पार्टी की आगे की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. शुक्रवार (24 मार्च) को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था.
गुरुवार को गुजरात के सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी. राहुल गांधी को ये सजा मानहानि के मामले में सुनाई गई थी, जो उनके 2019 में दिए गए एक भाषण के खिलाफ दायर किया गया था.
हमारी आवाज नहीं दबेगी- जयराम रमेश
सांसदी छिनने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, एक बड़ा आंदोलन होगा, सारी बातें खुले आम रखी जाएंगी, हमारी आवाज़ नहीं दबेगी. उन्होंने प्रावधान का जिक्र करते हुए कहा कि नियम 303 के तहत सांसद के मामले में सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई केवल राष्ट्रपति ही कर सकता है, और करने से पहले उसे एक सुझाव देना होता है. चुनाव आयोग को संस्तुति देनी होती है. इस बार राहुल गांधी के मामले में यह नहीं हुआ. पहले भी कई मामलों में ऐसा नहीं हुआ है.
अलग आईपीसी नहीं बनेगी- प्रधान
बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि उनके लिए अलग आईपीसी बने जिससे उनको सजा न हो. भारत के कानून के अनुसार किसी को दो साल की सजा होता है तो सदस्यता चला जाती है. राहुल गांधी को 24 घंटे के अंदर फैसले के खिलाफ अपील करनी चाहिए थी, क्यों नहीं की. प्रधान ने 2013 में राहुल गांधी के द्वारा उनकी ही यूपीए सरकार के अध्यादेश फाड़ने का भी जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला.
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी ही नहीं, इन नेताओं को भी पद पर रहते मिली सजा, फिर छिनी सदस्यता