Rahul Gandhi Disqualified Highlights: सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने किया आंदोलन का एलान, प्रियंका गांधी बोलीं- हम पीछे हटने वाले नहीं हैं
Rahul Gandhi News Highlights: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने बाद कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई. इस बैठक के बाद पार्टी ने बताया कि ब्लॉक लेवल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आंदोलन किया जाएगा.
LIVE
Background
Rahul Gandhi Disqualified Highlights: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है. राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई. लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
एक दिन पहले ही मानहानि मामले में सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने राहुल गांधी दोषी करार देते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी. हालांकि इसके बाद उन्हें तुरंत जमानत मिल गई थी. फैसलेके बाद राहुल गांधी ने कहा था, इंकलाब जिंदाबाद, मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता. राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था, 'भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर सादर नमन! सच और हिम्मत का दामन थाम, देश के लिए बेखौफ लड़ते जाना, भारत मां के इन्हीं वीर सपूतों से सीखा है. इंकलाब जिंदाबाद.'
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा, ए तलवार तुझे झुकना होगा गर्दन ने बगावत कर दी है. राहुल गांधी को डराना आपके बस की बात नहीं है पीएम मोदी, अडानी को बचाने की सारी कोशिशें नाकाम होंगी.
KC Venugopal: अयोग्यता का यह प्रकरण पीएम मोदी का एजेंडा- के.सी. वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "अयोग्यता का यह प्रकरण पीएम मोदी का एजेंडा है. अडानी पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण ने इन सभी मुद्दों को जन्म दिया. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से 3-4 सवाल किए जिनका जवाब वे नहीं दे सके, जिसके बाद यह मुद्दा सामने आया. सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है."
Priyanka Gandhi: मेरे भाई ने अडानी का मुद्दा उठाया इसलिए ये सब हुआ- प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "मेरे भाई ने अडानी का मुद्दा उठाया इसलिए ये सब हुआ. ये सरकार अडानी पर जवाब नहीं देना चाहती. हमारे शरीर में शहीदों का खून है. जिस खून को आप बार-बार परिवारवादी कहते हैं ये खून इस देश के लिए बहा है. हम पीछे हटने वाले नहीं है, हम लड़ेंगे."
Rahul Gandhi: कल दोपहर राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे
कल यानी शनिवार दोपहर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
Rahul Gandhi Disqualified: सोमवार से शुरु होगा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान- रमेश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "हम इसको एक जन आंदोलन के रूप में आगे ले जाएंगे. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के साथ राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर जन चेतना कार्यक्रम, संविधान बचाओ कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा. यह कार्यक्रम सोमवार से शुरु होगा."
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के तीन बड़े कारण- जयराम रमेश
राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पार्टी की प्रेस ब्रीफिंग में बताया, कांग्रेस पार्टी देश भर में यह मुद्दा लेकर जाएगी कि राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता जानबूझकर खत्म की गई है. रमेश ने राहुल की सदस्यता जाने के तीन प्रमुख कारण बताए. उन्होंने पहले कारण के बारे में कहा, राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाई. दूसरा कारण, भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी घबराई हुई है. वहीं तीसरे कारण के बारे में कहा कि राहुल गांधी अडानी घोटाले पर बोल रहे हैं.